टीवी एक्ट्रेस सुभा राजपूत जो इन दिनों शिव शक्ति- तप त्याग और तांडव में देवी शक्ति के रोल में नज़र आ रही हैं उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी है. सुभा ने 25 दिसंबर 2022 को एक्टर विभव राय से लंबी डेटिंग के बाद सगाई की थी. दोनों की पहली मुलाक़ात 2019 में एक वेब सीरीज 'प्यार इश्क रेंट' के सेट्स पर हुई थी और दोनों में नज़दीकियां बढ़ गई थीं. इसके बाद दोनों ने बड़ी धूम धाम से सगाई भी की लेकिन अब इनका रिश्ता टूट चुका है.
दोनों ने सोशल मीडिया से अपनी सगाई व अन्य तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. विभव इस बारे में बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन सुभा ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया कि दोनों ने आपसी सहमति से सगाई तोड़ने का निर्णय लिया है, क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि दोनों को ज़िंदगी में अलग-अलग चीज़ें चाहते हैं. भले ही ये मुश्किल फ़ैसला था लेकिन यही सही था दोनों के लिए.
इससे पहले जब एक्ट्रेस से सगाई के बाद शादी की बात की थी तो सुभा ने कहा था कि फ़िलहाल दोनों अपने काम में बिज़ी हैं, इसलिए देखना होगा कि कैसे चीज़ें आगे बढ़ती हैं. फ़ैमिली कब साथ आती है, दोनों के परिवार जब साथ होंगे तभी इस बारे में बात हो पाएगी, लेकिन अब दोनों का रिश्ता टूट चुका है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुभा कई शोज़ में काम कर चुकी हैं. वो इश्कबाज, बेकाबू, दिल बोले ओबोरॉय, आदि में नजर आ चुकी हैं, वहीं विभव की बात करें तो वे डोली अरमानों की, मेरी सास भूत है, गुस्ताख दिल, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां आदि में काम कर चुके हैं और फ़िलहाल वो शैतानी रस्में में नजर आ रहे हैं.