टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. जिस दिन से आरती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, तभी से उनके फैंस बड़ी बेसब्री से उनकी शादी की खबर का इंतजार कर रहे हैं.
'ईटाइम्स' के साथ बातचीत करते हुए आरती सिंह ने खुलासा किया कि वे और उनके बॉयफ्रेंड दीपक चौहान इस साल अप्रैल महीने की 25 तारीख को मुंबई में शादी करने जा रहे हैं. बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस ने ये भी बताया की उनकी शादी एलवी मैरिज नहीं बल्कि अरेंज्ड मैरिज है.
एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि शादी से पहले मेहंदी और हल्दी की रस्म होगी.
दीपक के बारे में बताते हुए आरती ने कहा कि वे दीपक से पहली बार 23 जुलाई. 2023 को बात हुई थीं. वे तो उसी साल शादी के बंधन में बंधना चाहती थी. पर परिवार वालों ने मना कर दिया.
पिछले दिनों आरती ने रेड साड़ी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में वह अपनी डायमंड रिंग अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए और फूल को गले लगाती नजर आ रही हैं.
इस फोटो देख फैंस ये अनुमान लगाने लगे कि क्या आरती सिंह ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई कर ली है.