एक्ट्रेस राशि खन्ना (Raashii Khanna) इन दिनों फिल्म 'योद्धा' (Yodha) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के मेन लीड के रोल वाली करण जोहर (Karan Johar) के धर्म प्रोडक्शन के बैनर तली बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं कर पाई, लेकिन राशि की एक्टिंग को लोगों ने पसंद किया. वहीं अब राशि ने नया घर खरीद (Raashii Khanna buys New House) लिया है, जिसकी गृह प्रवेश पूजा (Raashii Khanna peeforms Grih Pravesh Pooja) उन्होंने हाल ही में की. उनके नए घर की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
एक्ट्रेस ने हाल ही में हैदराबाद में खुद का आशियाना खरीद लिया है. राशि का यह तीसरा घर है. इससे पहले भी राशि दो घर खरीद चुकी हैं और ये उनका तीसरा घर है. उनके इस नए घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.
राशि खन्ना ने हाल ही में विधि विधान के साथ नए घर में गृह प्रवेश पूजा करके घर में प्रवेश किया. हालांकि उन्होंने खुद गृहप्रवेश की फोटोज़ शेयर नहीं की हैं, लेकिन ये फोटोज़ लीक हो गई हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस को लगातार बधाइयां दे रहे हैं.
गृहप्रवेश पूजा के लिए राशि खन्ना ने इंडियन आउटफिट पहना था. पिंक कलर का सलवार कमीज, सिर पर दुपट्टा और सिंपल से लुक में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. तस्वीरों में उनके साथ उनकी मां और पूरा परिवार भी नजर आ रहा है.
राशि खन्ना इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी 'योद्धा' रिलीज हुई है. उनकी 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज के लिए तैयार हैं, जिसमें वह विक्रांत मैसी के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी.