बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर इन दिनों गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और उनके साथ हैं उनके बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर. अंशुला ने अपने सोशल मीडिया पेज पर रोहन के साथ वेकेशन की कुछ रोमांटिक पिक्चर्स पोस्ट की हैं जो वायरल हो रही हैं.
बॉयफ्रेंड की बाहों में रोमांस करती दिखीं अंशुला तो लोगों ने उनसे सवाल करने शुरू कर दिए. एक ने लिखा ये बोनी कपूर का छोटा भाई लग रहा है, इसे अंशुलाने अपने चश्मे का नंबर बदलने की सलाह दे डाली. वहीं दूसरे ने रोहन की उम्र जाननी चाही तो अंशुला ने कहा कि इससे क्या फ़र्क़ पड़ता है.
कई फैन्स अंशुला को ट्रोल्स के मुंह न लगने की सलाह भी दे रहे हैं और कइयों ने उनके लिपस्टिक शेड से लेकर आउटफिट के ब्रैंड के बारे में भी सवाल किए जिसके जवाब अंशुला ने बड़ी ईमानदारी से दिए.
एक फैन को जवाब देते हुए अंशुला ने इस बात के लिए थैंक्स कहा कि वो उनकी शुभचिंतक और हितैषी है.
अंशुला ने वेकेशन की और भी कई पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो काफ़ी खुश और फ़ूड एंजॉय करती दिख रही हैं.