Close

लघुकथा- नकारात्मक सोच (Short Story- Nakaratmak Soch)

एक दिन उसे आकाश में एक बाज़ उड़ता दिखाई दिया. बाज़ एक शक्तिशाली एवं उच्च उड़ान वाला पक्षी होता है. मुर्गियों के बीच पले बाज़ के बच्चे ने उसे उड़ता देखा, तो अपने मन में सोचा, ‘काश! मैं भी इस पक्षी की तरह ऐसी ऊंची उड़ान भर पाता.'

एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था कि तभी ज़ोर की आवाज़ हुई. किसान ने देखा कि एक घायल मादा बाज़ उससे थोड़ी दूर आ गिरी और एक अंडा दे कर मर गई. पहले तो किसान ने सोचा कि शायद बेहोश हो गई है, तभी उसे बाज के गले के पास एक गहरा ज़ख़्म दिखाई दिया और मृत्यु का कारण समझ आया.
किसान की समस्या यह थी कि अब उस अंडे का क्या करे? उसे और कुछ नहीं सूझा, तो उसने अपने बाड़े में ले जाकर जहां अन्य मुर्गियां अंडा सेने के लिए बैठी थीं, उन अंडों के बीच रख दिया.
(मुर्गी के उन अंडों को जिसमें से बच्चे निकलने होते हैं, कुछ दिन तक एक अलग तापमान की आवश्यकता पड़ती है. तब मुर्गी अपने अंडों के ऊपर बैठ जाती है और अंडों को अपने पंखों से ढंक रखती है, जिससे मुर्गी के शरीर की गर्मी से अंडों का तापमान गर्म रहता है. इस प्रक्रिया को ‘अंडे सेना’ कहते हैं.)

यह भी पढ़ें: दूसरों का भला करें (Do Good Things For Others)


समय अनुसार उन अंडों से एक-एक करके बच्चे निकले. बाज़ के अंडे से भी बच्चा निकला. वह मुर्गियों के बच्चों के साथ खाता, उन्हीं के साथ घूमता. वैसे ही डर कर चलता, जबकि बाज़ जिसे इंग्लिश में हॉक (hawk) कहते हैं, एक शिकारी पक्षी होता है, जो खुले आकाश में उड़ता है और अपने भोजन के लिए स्वयं शिकार करता है.
परंतु बाज़ के इस बच्चे ने अपना पूरा जीवन इन्हीं मुर्गियों के बीच गुज़ार दिया. उन्हीं की तरह उसे ज़मीन पर जो दाना मिलता, वही खाकर पेट भर लेता.
इसी तरह वह बूढ़ा हो गया. एक दिन उसे आकाश में एक बाज़ उड़ता दिखाई दिया. बाज़ एक शक्तिशाली एवं उच्च उड़ान वाला पक्षी होता है. मुर्गियों के बीच पले बाज़ के बच्चे ने उसे उड़ता देखा, तो अपने मन में सोचा, ‘काश! मैं भी इस पक्षी की तरह ऐसी ऊंची उड़ान भर पाता.'
क्या हम मनुष्यों में से अनेकों की ऐसी ही कहानी नहीं है? बाज़ के रूप में पैदा होकर भी अर्थात् समर्थ होकर भी नकारात्मक सोचवाले लोगों से घिरे होने के कारण जीवन भर उठने की हिम्मत नहीं कर पाते. जब कि उन में ऊंची उड़ान भरने की भरपूर क्षमता होती है.

यह भी पढ़ें: इसलिए सिखाएं बच्चों को हेल्दी कॉम्पटीशन (Why Healthy Competition Is Good For Kids)


अतः अपने मन में यह विश्वास रख कर चलिए कि आप बहुत कुछ कर सकते हैं, क्योंकि आप बाज़ जैसे समर्थ है. आप में अपूर्व क्षमताएं हैं.
बस नकारात्मक लोगों से बच कर रहिए.
- उषा वधवा

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article