Close

गो गो गो… गोलमाल! देखिए गोलमाल के सेट पर कैमरे के पीछे का धमाल (Behind The Scene: Golmaal Again)

गोलमाल गोलमाल अगेन के सेट पर मज़ाक मस्ती न हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है. रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज़ की चौथी फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मुंबई में फिल्म का पहला शेड्यूल भी कंप्लीट हो गया है. जितना मज़ा और हंसी आपको गोलमाल की तीनों सीरीज़ देखकर आया है, लगता है इस बार वो मज़ा डबल होने वाला है. फिल्म की एक वीडियो रिलीज़ किया गया है, जिसमें कैमरे के पीछे भी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती नज़र आ रही है. आप भी देखें ये मज़ेदार वीडियो. https://twitter.com/GolmaalMovie/status/849512650228871170

Share this article