12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के घर पिछले महीने 7 फरवरी को उनके पहले बच्चे का आगमन हुआ है. और अब बेबी बॉय के पापा विक्रांत मैसी ने अपने हाथ पर अपने बेटे वरदान के नाम और उसकी बर्थ डेट का टैटू बनवाया है.
बेबी बॉय के पैरेंट्स बने विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर की खुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में विक्रांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी मे एक टैटू की क्लोज अप फोटो शेयर की हैं.
विक्रांत द्वारा शेयर की गई फोटो में उनकी बांह पर बना हुए टैटू दिखाई दे रहा है. जिस पर लिखा है- वरदान और '7-2-2024'. इस फोटो को शेयर करते हाइएक्टर ने कैप्शन में लिखा है - एडिशन और एडिक्शन? यानी जोड़ना या लत?
कैप्शन के साथ एक्टर ने बेटे वरदान पर अपना प्यार लुटाते हुए रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया है.
बता दें कि 7 फरवरी को विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर अपने पहले बच्चे वरदान के पैरेंट्स बने. 23 फरवरी को कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर अपने बेटे का नाम रिवील किया था. साथ में खूबसूरत फेमिली फोटो भी शेयर की थी.