Close

Gorgeous: करीना कपूर खान लौट रही हैं शेप में, देखें पिक्चर्स (Pictures: Mommy Kareena Kapoor Khan snapped at Gym)

Kareena Kapoor Khan मॉमी बनने के करीना कपूर खान अब पोस्ट प्रेग्नेंसी वज़न को कम करके दोबारा शेप में आने के लिए ख़ूब मेहनत कर रही हैं. डायट से लेकर वर्कआउट तक हर बात का ख़्याल रख रही हैं बेबो. एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि उन्होंने टारगेट सेट कर रखा है कि उन्हें 7 महीनों में उन्हें अपना 18 किलो वज़न घटाना है, जो प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ गया था. देखें जिम से निकलते वक़्त करीना की ये तस्वीरें. Kareena Kapoor Khan Kareena Kapoor KhanKareena Kapoor Khan Kareena Kapoor Khan वैसे वर्कआउट का असर अब दिखने भी लगा है, करीना ने काफ़ी वज़न घटा लिया है. करीना एक इवेंट पर डेनिम आउटफिट में नज़र आईं, जिसमें वो बेहद फिट लग रही हैं. जल्द ही करीना वीरे दी वेडिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. Kareena Kapoor Khan Kareena Kapoor Khan Kareena Kapoor Khan https://www.instagram.com/p/BSa95oAjnf0/?taken-by=masabagupta

Share this article