Close

दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी के बर्थडे पर खूब लुटाया प्यार, अनसीन फोटोज शेयर कर विश किया हैप्पी बर्थडे, लिखा- तुम्हारा दिल मेरे पास (Dia Mirza Showers Love On Step Daughter On Her Birthday, Shares Love Filled Photos With Her, Writes- I Carry Your Heart In My Heart)

दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं और 42 साल की उम्र में भी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से किसी का भी दिल लूट लेती है. फिल्मों के अलावा दीया मिर्जा अपनी निजी जिंदगी (Dia Mirza's personal life) की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं. दीया मिर्जा ने दो शादी की हैं। उनकी पहली शादी 2014 में साहिल संघा (Dia Mirza's first husband Sahil Sangha) से हुई थी. लेकिन शादी के 5 साल बाद 2019 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. साल 2020 में दीया की मुलाकात बिजनेसमैन वैभव रेखी (Viabhav Rekhi) से हुई और 2021 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. वैभव रेखी की पहली शादी से एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा रेखी (Dia Mirza's step daughter Samaira Rekhi) है.

अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ दीया मिर्जा काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. आज समायरा का बर्थडे है और इस मौके पर दीया मिर्जा ने अपनी सौतेली बेटी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है और उस पर खूब प्यार लुटाया है.

समायरा रेखी के बर्थडे पर दीया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं और कैप्शन में इमोशनल नोट लिखकर अपने रिश्ते की झलक भी दिखाई है. पहली तस्वीर एक सेल्फी है जिसमें दीया समायरा के साथ व्हाइट टी-शर्ट में ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं. तस्वीर में समायरा उनके पीछे से उनके कंधे पर अपना चेहरा टिकाए पोज दे रही हैं.

जबकि दूसरी तस्वीर में दीया जीप में अपने बेटे संग सोती दिख रही हैं. वहीं समायरा भी उनके कंधे पर अपना सिर रखकर नींद में नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा, '15वां जन्मदिन मुबारक हो बेबी. मैं तुम्हारे दिल को हमेशा के लिए अपने दिल में रखती हूं.'

दीया मिर्जा की इस पोस्ट पर अब फैंस प्यार बरसा रहे हैं और उन्हें बेस्ट मदर बता रहे हैं. अपनी सौतेली बेटी के लिए उनके प्यार की भी खूब तारीफ कर रहे हैं.

Share this article