Close

‘नहीं मिलेगी मोहब्बत, ना सही.. एक साथी के बिना हो जाएगा गुजारा…’ करण जौहर ने सोशल मीडिया पर लिखी दिल की बात, गिनाए सिंगल रहने के फायदे (Nahi Milegi Mohabbat, Na Sahi… Ek Sathi Ke Bina Ho Jayega Guzara…Karan Johar Writes Funny Post On His Single Status)

फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ट्रोल (Karan Johar trolled) किया जाता है, खासकर उनकी सेक्सुअलिटी और रिलेशनशिप स्टेटस (Karan Johar's sexuality and relationship status) को लेकर सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है. करण 51 साल के हो चुके हैं, दो बच्चों के पिता हैं, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. वो आज भी सिंगल हैं और अपनी मां के साथ मिलकर दोनों बच्चों की पेरेंटिंग कर रहे हैं.

हालांकि करण जौहर अपनी निजी जिंदगी पर अक्सर खुलकर बात करते हैं. वे कई बार अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बात कर चुके हैं. अपनी जिंदगी में रोमांस की कमी और खालीपन पर भी बात करते हैं. अब एक बार फिर फिल्ममेकर अपने सिंगल स्टेटस पर (Karan Johar On His Single Status) बात की है और सिंगल रहने के कई फायदे गिनवा डाले हैं.

 करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मजेदार पोस्ट शेयर की है और फॉर अ चेंज इस बार सिंगल रहने का दर्द बयां करने की बजाय इसके प्लस पॉइंट्स बताए हैं. उन्होंने लिखा, "एक साथी के बिना हो जाएगा गुजारा. एसी का टेम्प्रेचर नहीं बदलेगा हमारा. नहीं मिलेगी मोहब्बत, ना सही...सेपरेट बाथरूम का कॉम्प्रोमाइज होगा ही नहीं. मोनोगैमी का डिमांड तो घंटा होगा पूरा. जिंदगी और ऑप्शन्स कहां मिलते हैं दोबारा. अब सिंगल स्टेटस को कर लो सेलिब्रेट. एनिवर्सरी से बेहतर है दूसरी डेट."

Ik

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक ट्रोलर ने करण जौहर को लिखा, शादी कर लो, बहू आ जायेगी तो तुम्हारी मां को टाइमपास मिल जाएगा. तब अब ट्रोलर की क्लास लगाते हुए करण ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर उसे खूब खरी खोटी सुनाई है. करण ने लिखा था, "ये पोस्ट मैं उन सब क्रेजी ट्रोल्स के लिए लिख रहा हूं जो मेरी लाइफ की चॉइसेस को जज करते हैं और एब्यूज भी. इस तरह के कॉमेंट्स मुझे बेहद ऑफेंसिव लगते हैं. पहली बात तो ये कि कोई भी बहू किसी भी मां के लिए टाइमपास नहीं होती है. बहू एक लेबल है, जिसे लोग सिर्फ एक बैगेज की तरह देखते हैं. वो एक इंसान होती है, जिसके पास राइट्स होते हैं अपनी पसंद से टाइमपास करना, फिर वो चाहे पर्सनली हो या प्रोफेशनली."

Share this article