Close

मैडम तुसाद तक जा पहुंचा ‘फैन’…शाहरुख ने जताई ख़ुशी

Bollywood star Shah Rukh Khan poses with his wax figure at Madame Tussauds in London, Wednesday April 13, 2016. (Yui Mok/PA via AP) UNITED KINGDOM OUT NO SALES NO ARCHIVE शाहरुख खान का 'फैन' जा पहुंचा है लंदन. जी हां, शाहरुख खान अपनी फिल्म फैन का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब शाहरुख का ये प्रमोशन पहुंच गया है मैडम तुसाद तक, जहां शाहरुख का वैक्स स्टैचू फिल्म में उनके फैन बने गौरव के रंग में रंगा नज़र आया. शाहरुख के इस स्टैचू को गौरव का लुक दिया गया है. शाहरुख खान इस मौ़के पर काफ़ी ख़ुश नज़र आए और उन्होंने रिकॉर्ड किया एक वीडियो, जिसे उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया. https://youtu.be/oUva8YOC4y8  

Share this article