Close

टी टाइम स्नैक्स- चीज़ी राइस क्रैकर (Tea Time Snacks: Cheesy Rice Cracker)


सामग्री:

  • 1 कप चावल का आटा
  • 1 टीस्पून ऑरिगेनो
  • नमक और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार
  • गरम पानी आवश्यकतानुसार
  • 2 चीज़ क्यूब्स (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • तलने के लिए तेल

    विधि:
  • चावल के आटे में ऑरिगेनो, नमक, चिली फ्लेक्स और आधा कप गरम पानी मिलाकर ढंककर 5 मिनट तक रखें.
  • इसमें हरा धनिया, चीज़ और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से पतली और छोटी पूरियां बेल कर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.

Share this article