बचे हुए प्लेन राइस को देते हैं एक डिफरेंट लुक,एक ऐसा लुक जो खाने में बेहद टेस्टी और बनाने में हो बाहर आसान.
सामग्री:
- 2 कप पका हुआ चावल
- 2-2 टेबलस्पून तेल और सोया सॉस
- 1 टेबलस्पून कुटा हुआ लहसुन
- 1 प्याज़ (लंबाई में कटा हुआ)
- 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
- डेढ़ कप मशरूम (कटे हुए)
- आधा कप कटी हुई लाल शिमला मिर्च
- 8-10 बेसिल लीव्स
- 3 टेबलस्पून हरी प्याज़ (कटी हुई)
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
विधि:
- पैन में तेल गरम करके लहसुन, हरी मिर्च प्याज़, शिमला मिर्च और मशरूम डालकर नरम होने तक भून लें.
- नमक, कालीमिर्च पाउडर, सोया सॉस डालकर 1
मिनट तक भून लें. - बची हुई सारी सामग्री मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें और सर्व करें.
Link Copied