Close

डिफरेंट फ्लेवर: स्पाइसी आलू-सूजी पूरी (Different Flavour: Spicy Aloo-Suji Poori)

चलिए आज कुछ स्पाइसी और स्पेशल बनाते है, जिसे आप किसी भी समय बनाकर खा सकते हैं यानी आलू-सूजी पूरी-


सामग्री:

  • 1 कप सूजी
  • 2 उबले और मैश किए हुए आलू
  • आधा कप पानी
  • 1-1 टीस्पून जीरा और अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक और लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
  • आधा कप गेहूं का आटा
  • तलने के लिए तेल

विधि:

  • बाउल में सूजी और पानी को मिलाकर फेंट लें.
  • ढंककर 10 मिनट तक रखें.
  • भिगोई हुई सूजी में सारी सामग्री और 2 टीस्पून तेल को मिक्स करके गूंध लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से लोई लेकर पूरी बेलें.
  • गरम तेल में क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
  • आलू की सब्ज़ी या अचार के साथ सर्व करें.

Share this article