Close

ब्रेकफास्ट कॉर्नर: स्टफ्ड वेजी बेसन चीला (Breakfast Corner: Stuffed Veggi Besan Cheela)

हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट खाने का मन है तो स्टफ्ड वेजी बेसन चीला बनाएं। पनीर और मिक्स वेजिटेबल के कॉम्बिनेशन वाला ये चीला खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है.


सामग्री:

  • 1 कप बेसन
  • आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हींग
  • 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ अदरक
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

    फिलिंग के लिए:
  • 1 टेबलस्पून बटर
  • आधा-आधा कटा हुआ प्याज़ और टमाटर
  • 2 कटी हुई हरी मिर्च
  • आधी शिमला मिर्च
  • लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक, जीरा पाउडर (सभी स्वादानुसार)
  • आधा कप पनीर (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)

    अन्य सामग्री:
    - 1-1 टेबलस्पून शेज़वान सॉस और हरी चटनी
  • 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • सेंकने के लिए तेल

विधि:

  • पैन में बटर पिघलाकर प्याज़, हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
  • बेसन में लाल मिर्च पाउडर, अजवायन, हींग, नमक, अदरक, हरा धनिया और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर घोल बना लें.
  • टमाटर और सारे पाउडर मसाले डालकर पकाएं.
  • पनीर डालकर 2 मिनट तक पकाएं. आंच बंद कर दें.

    चीला बनाने के लिए: नॉनस्टिक पैन में घोल फैलाएं. किनारों पर तेल लगाकर चीले को दोनों तरफ से हाफ कुक करें.
  • एक तरफ़ शेज़वान सॉस और हरी चटनी लगाएं.
  • फिलिंग और चीज़ फैलाएं. चीले को फोल्ड करके चीज़ के पिघलने तक सेंक लें.
  • हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article