Close

लंच बॉक्स आइडिया: बटर चीला बाइट (Lunch Box Ideas: Butter Cheela Bite)

बच्चों को टिफ़िन में हेल्दी आउट टेस्टी देना चाहते हैं तो बटर चीला बाईट ट्राई करें। ये खाने में बहुत टेस्टी होते हैं. बनाने में भी आसान.


सामग्री:

  • 1 कप बेसन
  • 1/4 सूजी
  • आधा कप बारीक कटी हुई मिक्स शिमला मिर्च, हरा धनिया, प्याज़
  • 2 टेबलस्पून गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • आधा-आधा टीस्पून अजवायन, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4 टीस्पून हींग
  • नमक और चाट मसाला स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • सेंकने के लिए तेल

विधि:

  • सेंकने के तेल और चाट मसाला को छोड़कर बाउल में सारी सामग्री को
    मिक्स करें.
  • 10 मिनट तक ढंककर रखें.
  • नॉनस्टिक पैन में बटर पिघलाकर थोड़ा-थोड़ा घोल डालें.
  • दोनों तरफ से धीमी आंच पर ढंककर सुनहरा होने तक सेंक लें.
  • चाट मसाला बुरक कर सर्व करें.

Share this article