आतिफ़ असलम सुपर टैलेंटेड सिंगर हैं और सिर्फ़ पाकिस्तान और भारत में ही नहीं, पूरी दुनिया में उनके फैन्स हैं. आतिफ़ पिछले साल ही तीसरी बार पिता बने थे और उनके घर 23 मार्च को एक नन्ही परी ने जन्म लिया था. सिंगर ने आज अपनी बेटी हलीमा के लिए उनके पहले बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर की.
आतिफ़ ने दो पिक्चर्स शेयर की हैं. एक में वो बेटी को गोद में लिये प्यार लुटा रहे हैं और दूसरी पिक में हलीमा घर के सोफ़े पर खड़ी है. बेबी हलीमा बेहद क्यूट है और उनकी पिक्चर्स तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
आतिफ़ ने इन पिक्चर्स के साथ बहुत ही प्यारा और भावुक नोट भी लिखा है. सिंगर लिखते हैं- बाबा ने प्रिंसेस के जूते अपनी जेब में रखे हैं, जब हलीमा को चाहिए होगा तब बता देना… अनकंडिशनल लव… हैप्पी बर्थडे…
आतिफ़ के फैन्स हलीमा को बर्थडे विश कर रहे हैं. पिछले साल हलीमा के पैदा होने पर आतिफ़ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ. मेरे दिल की नई राजकुमारी आ गई है. बेबी और साराह दोनों ही ठीक हैं. दुआओं में याद रखिए.