Close

शोएब इब्राहिम ने बेटे रूहान के साथ शेयर की क्यूट तस्वीरें, दीपिका कक्कड़ ने यूं लुटाया प्यार, लिखा – मेरा दिल, मेरी धड़कन (Shoaib Ibrahim shares Cute Pics With Son Ruhaan, Dipika Kakar Showers Love On Both, Writes- Mera Dil Meri Dhadkan)

टेलीविजन के मोस्ट फेवरेट कपल शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को उनके फैंस बेहद प्यार करते हैं. सोशल मीडिया पर भी दोनों पॉपुलर हैं और यहां भी उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग है. दीपिका अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं और अपने व्लाग्स पोस्ट करती हैं, जिसे लाखों न्यूज़ मिलते हैं. कपल जब से पैरेंट्स बने हैं, वे अपने बेटे रूहान (Ruhaan) के साथ भी अकसर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जिसे लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं.

बेटे रूहान के साथ दीपिका और शोएब पहला रमजान (Dipika Kakar and Shoeb Ibrahim celebrates Ramzan) मना रहे हैं और इसकी झलक भी वो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूल रहे हैं. अब शोएब ने रूहान के साथ जुम्मा की बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं. जिस पर फैंस के साथ दीपिका कक्कड़ ने भी प्यार लुटाया है.

शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ दो जुम्मा स्पेशल तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में जहां रूहान व्हाइट कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आ रहा है, वहीं पापा शोएब ने बेज कलर का पठानी सूट पहना हुआ है. रूहान ने सिर पर नमाज वाली टोपी भी पहनी हुई है और बेहद क्यूट लग रहे हैं. जबकि शोएब ने मोरक्कन स्टाइल टर्बन पहना है. तस्वीरों में पापा के साथ रूहान खुश नजर आ रहे हैं और खिलखिला रहे हैं, बेटे की क्यूट हंसी पर पापा शोएब भी फिदा हुए जा रहे हैं. 

दीपिका कक्कड़ ने पापा बेटे की ये तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है और दोनों पर खूब प्यार लुटाया है. दीपिका ने शोएब की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- 'अल्हमदुल्लिलाह...मेरी खूबसूरत दुनिया एक मेरा दिल तो दूसरा मेरी धड़कन.' 

अब फैंस भी शोएब और बेटे रूहान की इस तस्वीर पर फिदा हो रहे हैं और कमेंट करके उनकी क्यूटनेस पर प्यार दिखा रहे हैं.

Share this article