Close

बिपाशा बसु की लाडली देवी ने अलाना पांडे के बेबी शावर में लूटी महफिल, प्राउड मॉम बिपाशा ने बताया बंगाली बोलती हैं देवी (Bipasha Basu’s Daughter Devi Steals Hearts At Alanna Panday’s Baby Shower, Proud Mom Reveals Devi Speaks Bengali)

अनन्या पांडे (Ananya Panday) की कजिन अलाना पांडे (Ananya Panday's cousin Alanna Panday) पहले बच्चे की मां बननेवाली हैं और प्रेग्नेंसी को लेकर लगातार न्यूज़ में  बनी हुई हैं. बीते दिनों अलाना पांडे का ग्रैंड बेबी शावर (Alanna Panday's baby shower)  रखा गया. इस बेबी शावर में बॉलीवुड के सेलेब्स ने शिरकत की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, लेकिन इस फंक्शन में बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की लाडली देवी (Devi) ने अपने क्यूटनेस से महफिल लूट ली. 

अलाना पांडे के बेबी शावर में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर भी पहुंचे थे. कपल ने वहां अपनी बेटी देवी के साथ एंट्री की थी और देवी ने वहां एंट्री लेते ही अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लिया. 

बिपाशा ने जैसे ही देवी के साथ एंट्री की, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. ये पहला मौका था जब बिपाशा ने देवी को पैप्स को इंट्रोड्यूस कराया. बिपाशा देवी को पैप्स को हाय करना सिखा रही थीं. व्हाइट ड्रेस और अपनी फेवरेट हेयर स्टाइल में देवी लिटिल एंजल की तरह लग रही थीं और उन्हें देखकर हर किसी के चेहरे पर स्माइल आ जा रही थी. 

जब पैप्स ने बिपाशा से पूछा कि क्या देवी बंगाली भी बोल लेती हैं, तो बिपाशा ने प्राउड के साथ बताया कि देवी कई बंगाली वर्ड्स जानती है. इस बीच बिपाशा देवी को फोटोग्राफर्स को फ्लाइंग किस करना भी सिखाती रहीं, लेकिन देवी पैप्स को हैरानी से देखती रहीं. हालांकि उन्होंने हाथ हिलाकर उन्हें बाय किया. कहना न होगा कि बेबी शावर में देवी ने पूरी महफिल लूट ली.

बता दें कि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने 2022 में एक बेटी देवी का स्वागत किया था. कपल अपनी बेटी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है, लेकिन कभी भी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया. हालांकि उन्होंने उसका चेहरा छिपाने की भी कभी कोशिश नहीं है.

Share this article