बीते कल यानी रविवार की रात को मुंबई में एक अवॉर्ड शो होस्ट किया गया, जिसके रेड कार्पेट शाहरुख खान, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और रानी मुखर्जी सहित अनेक सेलेब्स के ग्लैमर और स्टाइल का जलवा दिखाई दिया.
अवॉर्ड शो में शामिल हुए इन सेलेब्स ने अपने फैशनेबल और स्टाइलिश आउटफिट इवेंट की शोभा बढ़ाई. ब्राइट पिंक कलर के प्लंगिंग नेकलाइन वाले बॉडीकॉन गाउन में कियारा आडवाणी बेहद स्टनिंग लग रही थीं.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, मनीष मल्होत्रा के ऑल ब्लैक कलर के सूट में नजर आए.
इस अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट ने लाइम लाइट ही चुरा ली. बॉटल ग्रीन कलर की वेलवेट साड़ी के साथ सिक्वाइंड स्लीवलेस ब्लाउज पहने हुए बहुत स्टनिंग लग रही थी.
ब्राउन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और डायमंड की ज्वेलरी पहने हुए रानी मुखर्जी बेहद क्लासी लग रही थीं.
सितारों से सजी अवॉर्ड शो की रात में अनन्या पांडे भी ब्राइट ब्लू ऑफ शोल्डर सिक्विन गाउन में बहुत प्रिटी दिखाई दीं.
नेशनल अवार्ड विनिंग एक्ट्रेस कृति सेनॉन भी अवॉर्ड शो में मैजेंटा पिंक सिल्क वाले थाई हाई स्लिट गाउन के साथ डायमंड के ईयर रिंग्स और सिल्वर कलर के स्टिलेटोज पहने हुए बहुत खुबसूरत लग रही थी.
रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड व्हाइट कलर के आउटफिट में शाहिद कपूर हैंडसम लग रहे थे.
पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी गोल्डन कलर एंब्रॉयडर्ड साड़ी में गॉर्जियस लग रही थी.
फिल्म मेकर एटली भी अवॉर्ड फंक्शन में अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे.
कार्तिक आर्यन भी इस अवार्ड नाईट में प्रोफेशनल लुक में पहुंचे.
रेड कलर का अनारकली सूट पहने हुए विद्या बालन अपनी हसबैंड सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ इन इवेंट में शामिल हुई.
थ्री पीस सूट पहने हुए अनिल कपूर हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे.
आयुष्मान खुराना भी सिल्वर ब्लेजर पहने हुए स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे.