Close

‘आदिल की दुल्हन’ शादी में सोमी खान ने ओढ़ी थी आदिल के नाम की ख़ास चूनर, ससुराल में हुआ दुल्हनिया का ज़ोरदार स्वागत… देखें नई तस्वीरें, राखी सावंत के पूर्व पति से शादी पर भी सोमी ने तोड़ी चुप्पी… (Somi Khan Opens Up On Her Wedding With Adil Khan Durrani, Shares New Pictures)

राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी ने फिर से शादी रचा ली और वो भी बिग बॉस फेम सोमी खान से. अचानक हुई इस शादी से सभी हैरान हैं, जहां राखी ने कहा था कि तलाक़ कहां हुआ है अभी, वहीं अब सोमी खान ने इस शादी पर अपनी चुप्पी तोड़ी. इस बीच आदिल और सोमी ने शादी की नई तस्वीरें शेयर की हैं और बताया है कि जो घूंघट सोमी ने ओढ़ा है उस पर साफ़-साफ़ लिखा है आदिल की दुल्हन. आदिल ने कहा मैंने अपने नाम की चूनर ही ओढ़ाई इन्हें, सोमी ने भी कहा कि ये घूंघट बेहद ख़ास था.

ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में सोमी ने खुलकर बताया कि शादी कब और कहां हुई, कब दोनों की पहली मुलाक़ात हुई और कब इनका प्यार परवान चढ़ा.

सोमी ने कहा- 3 मार्च को हमारी शादी हुई थी. एक शूटिंग के दौरान हम मिले थे, लेकिन उससे पहले एक अवॉर्ड शो में पहली मुलाक़ात हुई थी. हम सात महीनों से एक-दूसरे को जानते हैं. पहले हमारी दोस्ती हुई फिर हमारे मन में एक-दूसरे के लिए फ़ीलिंग्स आईं. हमने शादी करने का फ़ैसला किया.

सोमी ने बताया कि ये गुपचुप शादी नहीं थी, बल्कि हम इसे प्राइवेट रखना चाहते थे, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कोई नेगेटिविटी, पब्लिसिटी या विवाद हो.

हमने अपनी फ़ैमिली से बात की और उन्होंने जब तय किया उसी दिन हमने शादी कर ली. हमारी बॉन्डिंग कमाल की है. मैं जयपुर से हूं और आदिल साउथ से, इसलिए एक-दूसरे को जनना बहुत अच्छा रहा. अल्लाह का शुक्र है सब ठीक से हो गया.

सोमी ने आगे कहा कि मुझे पता है आदिल पहले बहुत कुछ झेल चुके हैं, लेकिन ये हमारी नई जर्नी है इसलिए पीछे मुड़कर नहीं देखना है. मैं कोई पास्ट के वीडियोज़ और इंटरव्यू नहीं देखना चाहती, मैं बाद भविष्य पर फ़ोकस करना चाहती हूं.

सोमी ने यह भी जानकारी दी कि उनकी शादी जयपुर में हुई थी और फिर कुछ रस्मों के बाद आदिल के परिवार के साथ बेंगलुरु में उनका रिसेप्शन हुआ. ससुराल में उनका प्यारा स्वागत हुआ, वहां की रस्में हुईं, वो तमाम रस्मों की तस्वीरें जल्द शेयर करेंगी. फ़िलहाल वो परिवार के साथ रमज़ान और ईद मानकर ही मुंबई लौटेंगे.

सोमी ने कहा कि हमें पता था कि हम शोबिज़ में हैं तो इस शादी पर रिएक्शंस आएंगे और हम मेंटली प्रिपेयर थे इसके लिए. कौन क्या कहता है इससे हमें फ़र्क़ नहीं पड़ता क्योंकि हमें पता है कि हम साथ हैं और हम क्या चाहते हैं. मुझे आदिल और उसके प्यार पर पूरा भरोसा है, उसके अतीत से कोई मतलब नहीं, मुझे उसके साथ अपना भविष्य देखना है.

सोमी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ क्यूट क्लिप्स शेयर की हैं जिनमें आदिल और वो वॉक कर रहे हैं और आदिल कहते हैं ये मौसम, पेड़, वादियां देख रहे हैं, सुकून है, लेकिन सिर्फ़ इनसे नहीं बल्कि मेरा सुकून अब मेरे साथ है, ऐसा कहते हुए वो सोमी को पास लाकर कैमरे में देखते हैं.

Share this article