बीते कल नाइट डेट के लिए निकले रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुए. कार में बैठे लव बर्डस को देखते ही पेपराजियो ने उनकी तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दी.
कार में बैठे हुए इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी किसी का वेट कर रहे थे. तभी एक आदमी आता है, और कार का दरवाजा खोलता है.
https://www.instagram.com/reel/C4TSnFsS-Ji/?igsh=Mm5zcjU2bmRlZjQxपहले पलक तिवारी कर से उतरती हैं और आगे चली जाती हैं. फिर इब्राहिम भी पलक के पीछे-पीछे चले जाते हैं.
नाइट डेट पर निकली पलक तिवारी इस दौरान ब्लैक टॉप-ट्राउजर के साथ मैचिंग हील्स पहने हुए नजर आई. जबकि इब्राहिम अली खान डार्क ग्रे टी शर्ट और डेनिम के साथ मैचिंग शू पहने हुए दिखाई दिए.
रुमर्ड लव बर्डस को एक साथ देखते ही पैप्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक करनी शुरू कर दीं. इस से पहले जनवरी में भी दोनों न्यू इयर इव में एक साथ स्पॉट हुए थे.
जैसे ही पैप्स ने उन्हें एक साथ देखा तो इब्राहिम ने अपना फेस छिपा लिया और मीडिया को अचानक देखकर पलक भी परेशान हो गई.