महाभारत में कृष्ण का ज़बर्दस्त रोल कर चुके नीतीश भारद्वाज आजकल अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपनी एक्स वाइफ़ के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनको मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा है.
टेली टॉक इंडिया को दिए एक इंटरव्यूमें नीतीश ने कई बातों का खुलासा किया. नीतीश और उनकी पत्नी साल 2019 से अलग रह रहे हैं और एक्टर ने पत्नी स्मिता गेट से तलाक के लिए कोर्ट में अर्ज़ी डाली हुई है और इसी बीच उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उन्हें मानसिक रूप से टॉर्चर किया, जिससे उनकी दोनों बेटियां परेशान हो रही हैं.
इसी इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनकी बेटियों ने उनसे कहा कि पापा हमें आपको अपना पिता कहने में शर्म आती है, घिन आती है… एक्टर ने कहा कि ये सुनकर उन्हें बेहद शॉक लगा, क्योंकि उनके लिए सब कुछ किया है.
नीतीश से तीसरी शादी को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो फिर शादी करेंगे? नीतीश ने कहा कि इस शादी में मैंने इतना टॉर्चर झेला, इतनी प्रताड़ना झेली. मुझे अब्यूज़ किया गया और पत्नी से अलग होने के बाद अब मेरे बच्चे भी मुझसे छीने जा रहे हैं.
एक्टर ने कहा कि मैं आपको सिर्फ़ वो दो लाइन बता रहा हूं जो मेरी ग्यारह साल की बेटियों ने मुझसे कही थी, उन्होंने कहा- पापा हमें आपको अपना पिता कहने में घिन आती है, शर्म आती है… बच्चियों ने ऐसा क्यों कहा जबकि मैंने उनके लिए सब कुछ किया? वो ऐसा इसीलिए कह रही हैं क्योंकि उनके पैरेंट्स अलग रह रहे हैं और ये बात उनके दिमाग़ पर हावी हो गई.
एक्टर ने कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा कि वो इन सबसे कैसे उबरेंगे, अब वो अपने गुरू, करीबी दोस्तों और अध्यात्म व ध्यान की मदद से आगे बढ़ रहे हैं.
नीतीश से जब फिर से शादी की लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो शादी में विश्वास रखते है, क्योंकि शादी उनके लिए काफ़ी मायने रखती है, उन्होंने अपने पैरेंट्स सहित कइयों की सफल शादी देखी है, लेकिन फ़िलहाल वो अपनी बच्चियों के लिए लड़ रहे हैं और शादी में इतना धोखा मिलने के बाद उनको नहीं पता वो किसी अन्य महिला के साथ न्याय कर पाएंगे.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कोई पैसे नहीं मांगे, बस वही पैसे मांगे हैं जो उनसे धोखे से लिए गए.