रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) आज अनुपमा शो (tv show Anupamaa) के ज़रिए टीवी की हाईस्ट पेड़ एक्ट्रेस (actress) और मोस्ट पॉप्युलर (popular) स्टार बन चुकी हैं. उन्हें इस मुक़ाम को हासिल करने में काफ़ी साल लगे, लोग उन्हें बेहद पसंद करते हैं लेकिन बीती रात उनका एक वीडियो (video) तेज़ी से वायरल (viral) हो रहा है जिसके चलते वो लगातार ट्रोल (troll) हो रही हैं.
रुपाली अपने पति को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने आई थीं, उनके साथ उनका बेटा भी था. पति को गुडबाय कहने के बाद उनके हसबैंड में उनको प्यार से गले लगाया और हग किया. इसके बाद एक्ट्रेस ने पति के पैर छूए और उनके हसबैंड ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद भी दिया.
ये देखकर लोग भड़क गए और कहने लगे कि ये हमारा कल्चर नहीं है. कुछ लोगों ने उनकी तारीफ़ भी की कि इतनी बड़ी एक्टेस होने के बाद भी वो सबके सामने अपने संस्कार फ़ॉलो कर रही हैं और बेहिचक पति के पैर छू रही हैं.
वहीं ज़्यादातर लोगों की ये पसंद नहीं आया. वो कह रहे हैं कि पैर तो पैरेंट्स के छूते हैं, पति के पैर छूने की क्या ज़रूरत है. कुछ ने कहा कि कैमरा देख कर ड्रामा कर रही है, तो वहीं कुछ ने कहा कि अगर बात संस्कारों की है और वो मन से करना चाहती थी तो घर पर छू लेती, पब्लिक प्लेस पर ऐसा करके क्या मेसेज देना चाहती हैं.
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4OJDeardwL/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
लोगों का कहना है कि आज के ज़माने में पार्टनर्स बराबर होते हैं, इसलिए ऐसा करना पब्लिक प्लेस में सिर्फ़ दिखावा है और ग़लत संदेश देता है.