Close

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक करण मेहरा की एक्स वाइफ निशा रावल ने खरीदा सपनों का आशियाना, बेटे संग की गृहप्रवेश पूजा (Ye Rishta Kya Kahlata Hai Fame Naitik Karan Mehra’s Estranged Wife Nisha Rawal Buys New Dream Home, Performs Griha Prevesh Pooja With Son)

टीवी एक्ट्रेस-मॉडल निशा रावल (Nisha Rawal) को लोग स्टार प्लस के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kahlata Hai) में नैतिक का किरदार निभा चुके करण मेहरा (Karan Mehra) की वाइफ के तौर पर ज्यादा जानते हैं. 2022 में निशा तब बहुत ज्यादा सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अपने पति पर डोमेस्टिक वॉयलेंस के आरोप लगाए. बदले में उनके पति करण मेहरा ने भी उन पर कई संगीन इल्जाम लगाए. अब दोनों अलग हो चुके हैं और  एक दूसरे के बिना जीवन बिता रहे हैं. 

वहीं अब लाइफ के तमाम उतार चढ़ाव के बीच निशा रावल की जिंदगी में खुशियां आई हैं. उन्होंने मुंबई में अपना सपनों का आशियाना बना लिया है. जी हां, निशा ने हाल ही में एक घर खरीदा (Nisha Rawal Buys New Dream Home) है और गृहप्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

सूत्रों के अनुसार निशा ने नया घर मुंबई के मीरा रोड इलाके में खरीदा है, जिसकी गृह प्रवेश पूजा उन्होंने हाल ही में की (Nisha Rawal Performs Griha Prevesh Pooja With Son) और अब गृह प्रवेश की तस्वीरें शेयर (Nisha Rawal shares Griha Pravesh pooja pics) की हैं. इन तस्वीरों में वो बेटे कविश (Kavish) के साथ पूरे विधि विधान से गृह प्रवेश पूजा करती नजर आ रही हैं. उनका बेटा भी पंडित जी के बताए अनुसार पूजा की हर विधि कर रहा है. 

गृह प्रवेश पूजा के लिए दोनों ने व्हाइट कुर्ते में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे की मुस्कुराहट देखकर लग रहा है कि दोनों नए घर में आकर बेहद खुश हैं. पूजा के बाद निशा बेटे के साथ मस्ती भी करती नजर आईं और इन सारे मोमेंट्स को कैमरे में कैप्चर करके उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, नई शुरुआत की खुशबू.  

बता दें कि निशा पहले गोरेगांव में रहती थीं, लेकिन ईएमआई ना भर पाने की वजह से उन्हें घर खाली करना पड़ा था. इस घर को खाली करने से पहले उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था, हालांकि इसमें उन्होंने घर छोड़ने की वजह नहीं बताई थी. ये वही घर था जिसमें वो करण के साथ रहती थीं, लेकिन बाद में झगड़े बढ़ने के बाद करण को घर छोड़ना पड़ा था.

Share this article