बॉलीवुड के पावर कहे जाने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. जल्द ही पैरेंट्स बनने कपल अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं. लेकिन दीपिका के एक ही तरह के पोज देखकर उनके फैंस चिड़ने लगे हैं.
जिस दिन से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज इंटरनेट पर वायरल हुई है, तभी से उनके फैंस उनके बारे में और भी जानने के लिए बेताब हैं.
पिछले दिनों कपल जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग फेस्टिविटिज में बिजी था.
रणवीर और दीपिका वहां से भी अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को अपडेट कर रहे थे.
कपल द्वारा शेयर की गई स्टनिंग फोटोज को फैंस ने जमकर लाइक्स और कॉमेंट किया. लेकिन नेटीजेंस का सब से अधिक ध्यान गया दीपिका की तस्वीरों पर.
कैमरे के सामने दीपिका अपना बेबी बंप छिपाती हुई नजर आ रही हैं और एक ही तरह से कैमरे के सामने पोज दे रही हैं. जिसे देखकर नेटीजेंस चिढ़ रहे हैं. और एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने दीपिका की फोटोज़ पर कॉमेंट करते हुए लिखा है कि बहुत हो गया बैक पोज, अब बस करो. दूसरे यूजर ने लिखा है कब तक बेबी बंप छिपाती रहोगी. एक और ने लिखा है कि क्या आप अपना पोज देने का तरीका नहीं बदलोगी.
अधिकतर फैंस दीपिका के इस बैक पोज से चिढ़ने लगे हैं. और लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.