Close

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बारे में फिल्म ‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने किया खुलासा, बोले- शूट के दौरान वो बहुत डिस्टर्ब रहते थे (Kedarnath Director Abhishek Kapoor Says Sushant Singh Rajput Was Disturbed During Shoot)

फिल्म मेकर अभिषेक कपूर ने अपने इंटरव्यू में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. फिल्म मेकर ने खुलासा करते हुए कहा कि साल 2018 में जब वे सुशांत के साथ फिल्म केदरनाथ की शूटिंग कर रहे थे, तो वे बहुत डिस्टर्ब थे.

फिल्म 'काई पो चे' और 'केदारनाथ' में काम करने वाले फिल्म मेकर अभिषेक कपूर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुशांत सिंह के बारे में बात की. फ़िल्म मेकर ने सुशांत का अपने काम के प्रति समर्पण को याद किया. साथ ही ये भी बताया कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान कड़ाके की ठंड में वे कैसे शूटिंग करते थे. ये देख उनकी कोस्टार सारा अली को भी उनसे इंस्पिरिएशन मिली.

इंटरव्यू के दौरान अभिषेक कपूर ने बताया कि वे सुशांत सिंह को अपनी फिल्म 'फितूर' में लेना चाहते थे. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ बात नहीं बनी. बाद में इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और कैटरीना कैफ को लीड रोल में लिया गया.

अभिषेक ने बताया कि 'काई पो चे' में लगभग सभी फिल्ममेकर सुशांत को सुशांत का काम बहुत पसंद आया. इस फिल्म में सुशांत के साथ काम करके मेरा और उनका एक खास कनेक्शन जुड़ गया था. इसी वजह से मैंने सुशांत को केदारनाथ में कास्ट किया था.

अभिषेक ने बताया कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत सिंह काफी परेशान रहते थे. ऐसा लग रहा था जैसे सुशांत किसी परेशानी में हैं या किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. मेंटली और फिजिकली रूप से स्ट्रॉन्ग होने के बाद भी वे अपने को बहुत अकेला महसूस करते थे.

Share this article