Close

बेटी राहा संग मुंबई के लिए रवाना हुए आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, पापा की गोद से चिपकी बेबी राहा के क्यूट एक्सप्रेशंस देख रोक नहीं पाएंगे स्माइल, बेटी पर खूब प्यार लुटाते दिखे पापा रणबीर… (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt With Daughter Raha Kapoor Leave For Mumbai After Jamnagar Bash, Raha Looks Super Cute In Papa Ranbir’s Arm, See Pictures)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिन के प्री-वेडिंग फंक्शंस को अटेंड करने के बाद अब सेलेब्स जामनगर से मुंबई लौट रहे हैं. एक बार फिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की नन्ही बेटी राहा कपूर ने अपनी क्यूटनेस से लाइमलाइट बटोरी.

रणबीर-आलिया संग मुंबई लौटते हुए बेबी राहा का एक और वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें राहा अपने पापा की गोड में नज़र आ रही है. मीडिया को देखकर राहा क्यूट फ़ेसेस बनाती दिख रही हैं. राहा के एक्सप्रेशन देख आलिया को भी स्माइल करते देखा जा सकता है.

इस बीच पापा रणबीर कपूर बड़े प्यार से राहा को गोद के लेकर चल रहे हैं और लगातार राहा को प्यार व किस करते दिख रहे हैं. राहा की क्यूटनेस से फैन्स की नज़र ही नहीं हट रही और वो राहा की तुलना राज कपूर से भी कर रहे हैं.

इससे पहले भी राहा का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आलिया भट्ट बेटी को गोद में पार्टी में नज़र आ रही थीं और अनंत अंबानी नन्ही राहा से बात करते दिख रहे थे. राहा के क्यूट एक्सप्रेशन सबको खूब भाते हैं.

वीडियो https://www.instagram.com/reel/C4E4Y3AvZgW/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

राहा को देखकर कोई उनकी तुलना ऋषि कपूर से तो कोई राज कपूर से करता है. राहा की ब्लू आईज़ को देखकर फैन्स अक्सर कहते हैं कि कपूर जींस का कमाल है ये.

Share this article