Close

बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग हुई सुरभि चंदना की मेहंदी की रस्म शुरू, ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आया कपल, सामने आईं तस्वीरें (Surbhi Chandna Kick Starts Her Mehndi Ceremony With Karan Sharma)

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना और करण शर्मा की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मेहंदी सेरेमनी में ग्रीन कलर के आउटफिट पहने हुए एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए फिल्मी अंदाज में कपल ने एंट्री की.

टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना अपने मंगेतर करण शर्मा के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कपल की ग्रैंड शादी की रस्में बेहद खूबसूरत शहर जयपुर में शुरू हो चुकी हैं. शादी की फेस्टिविटीज़ दो दिनों तक चलेंगी यानी 1 मार्च से शुरू होकर 2 मार्च की शाम तक.

सुरभि और करण की शादी में फैमिली मेंबर्स सहित करीबी दोस्त भी शामिल होंगे, जिनमें श्रेनु पारिख, मानसी श्रीवास्तव, कुणाल जयसिंह सहित अन्य पॉपुलर टीवी सेलेब्स भी शामिल होंगे.

पिंक सिटी में शादी की रस्मों में से एक मेहंदी सेरेमनी की रस्म शुरू हो चुकी है. मेंहदी की रस्म के दौरान सुरभि ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद प्यारी लग रही थीं. वहीं दूल्हे राजा करण शर्मा भी ग्रीन कलर के कुर्ते पायजामे के साथ मैचिंग जैकेट पहने हुए हैंडसम लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C391AHYBWAi/?igsh=MW9hbXI0ZncyaHY0OA==

जैसे ही मेंहदी की रस्म शुरू हुई, तो गेस्ट्स बड़ी बेसब्री से कपल के आने का इंतजार कर रहे थे. तभी सुरभि और करण ने एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए बड़े फिल्मी अंदाज में एंट्री की.

अंदर आते समय सुरभि और करण बेहद खुश नजर आ रहे थे. मेहमान उनका उत्साह बढ़ा रहे थे और बैकग्राउंड में एक रेट्रो गाना चल रहा था. सभी मेहमानों ने तालियां बजाईं तो दूल्हा और दुल्हन खुद को नाचने से रोक नहीं सके.

Share this article