जामनगर में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. इसकी शुरुआत एक ख़ास परंपरा से हुई. अंबानी परिवार की बरसों पूरनी परंपरा है अन्न सेवा और अनंत व राधिका मर्चेंट की शादी की रस्मों की शुरुआत भी इसी से हुई.
अंबानी फ़ैमिली ने जोगवड गांव के तक़रीबन 51 हज़ार मूल निवासियों को भोज का निमंत्रण भेजा था और इन सभी को पूरे परिवार ने अपने हाथों से न सिर्फ़ खाना परोसा बल्कि हाथ जोड़कर उनका स्वागत भी किया. मुकेश अंबानी की लोग बहुत तारीफ़ कर रहे हैं क्योंकि जिस सादगी से वो खाना परोसते हुए पहले हाथ जोड़कर उनसे बातें करते दिखे वो सबको भा गया. लोग कहने लगे अच्छे लोग, अच्छे कर्म जहां होते हैं लक्ष्मी भी वहीं टिकती है.
अन्न सेवा का ये कार्यक्रम कुछ दिनों तक जारी रहेगा. मुकेश अंबानी, अनंत, राधिका और राधिका के पैरेंट्स व नानी भी सबको बहुत ही प्यार व सम्मान से खाना परोसते दिखे. यहां तक कि मुकेश अंबानी को बहुत ही सहज और सादगी के साथ गांववालों द्वारा लाए खाने का स्वाद भी लेते देखा गया.
मुकेश अंबानी मिर्ची वडा खाते दिखे. ये तमाम गांववाले कई तरह के गिफ्ट्स और खाने-पीने की चीज़ें भी लेकर आए. भोजन के उपरांत लोकल गीत-संगीत और नृत्य का प्रोग्राम भी रखा गया था जिसका सभी ने आनंद उठाया.
अंबानी फ़ैमिली ने कोविड काल में भी देश का सबसे बड़ा अन्न वितरण कार्यक्रम चलाया था. माना जाता है कि अन्न सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है और इससे जो आशीर्वाद मिलता है वो सीधे दिल से निकलता है.