कुमकुम भाग्य और ये हैं मोहब्बतें से घर-घर में मशहूर हुए अभिषेक मलिक से जुड़ी बुरी खबर सुनने में आ रही हैं. बुरी खबर यह है कि अभिषेक मलिक अपनी पत्नी सुहानी चौधरी से अलग हो रहे है. एक्टर ने खुद इस बात की पुष्टि की है.
टीवी एक्टर अभिषेक मलिक और स्टाइलिश सुहानी चौधरी ने साल 2021, अक्टूबर में सात फेरे लिए थे. लेकिन शादी के 2 साल कपल बाद तलाक ले रहे हैं. एक्टर ने खुद इस खबर को कंफर्म किया है और सेपरेशन के पीछे का कारण भी बताया है.
ई टाइम्स के साथ बातचीत करते हुए अभिषेक मलिक ने बताया- हां ये सच है कि मैं और सुहानी अलग हो रहे हैं. हमारे शादी में कंपेटिबिलिटी और अंडरस्टैंडिंग इश्यूज हैं. तो हमने आपसी समझ से ये फैसला लिया है. हमारे मन में एक दूसरे के लिए को नफरत या गुस्सा नही है. हम एक दूसरे के लिए अच्छा सोचते हैं.
सुहानी चौधरी से भी जब इस खबर की पुष्टि की तो उन्होंने कहा कि शादी के बाद जब हम एकसाथ रहने लगे तो एहसास हुआ कि हम दोनों के बीच कम्पैटिबिलिटी नहीं है.
जब इस बात का एहसास हुआ कि हम सोचा कि हमें अलग हो जाना चाहिए और अपनी लाइफ में आगे बढ़ जाना चाहिए. अलग होना ही हम दोनों के लिए अच्छा है.