Close

‘मेरी क्यूरियस कैट…’ नन्ही नव्या संग मम्मी दिशा परमार ने शेयर की क्यूटेस्ट पिक्चर… बोलीं- मेरी जिज्ञासु बिल्ली है ये… (‘My Curious Cat’ Writes Disha Parmar As She Shares Cutest Picture Of Daughter Navya)

दिशा परमार अपना मदरहुड खूब एंजॉय कर रही हैं और आए दिन बेटी नव्या के साथ क्यूट-क्यूट पिक्चर्स पोस्ट करती रहती हैं. 20 सितंबर 2023 को जन्मीं नव्या अब पांच महीने की हो चुकी हैं. पापा राहुल वैद्य दिशा के साथ हाल ही में बेटी को महालक्ष्मी मंदिर और गौशाला लेकर गए थे और अब दिशा ने बेटी की बहुत ही प्यारी पिक इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है.

इस तस्वीर में दिशा ने पिंक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है और वो एकदम सजी-धजी लग रही हैं. कानों में झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी. वहीं दिशा ने नव्या को गोद में उठा रखा है और वो कैमरे की तरफ़ देख रही है. नव्या ने स्काय ब्लू कलर की फ़्रॉक पहनी हुई है और सिर पर वाइट बो वाला बैंड है.

दिशा बेबी को मुस्कुराते हुए देख रही हैं और उन्होंने फोटो पर लिखा है- माई क्यूरियस कैट यानी मेरी जिज्ञासु बिल्ली. दिशा के कैप्शन से लग रहा है कि नव्या वाक़ई काफ़ी उत्सुक हैं. वैसे भी न्यू बच्चे काफ़ी जिज्ञासु होते हैं और अब न्यू मॉम दिशा भी इस चीज़ को एक्सपीरिएंस कर रही हैं.

फैन्स तो नव्या को देखते ही कहते हैं कि ये बिलकुल पापा पर गई है. बात वर्क फ़्रंट की करें तो दिशा बड़े अच्छे लगते हैं 2 में नज़र आई थीं और अब वो अपनी बेटी के साथ वक़्त बिता रही हैं.

Share this article