Close

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद पहली बार लोगों के सामने आईं ऋचा चड्ढा, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति अली फज़ल हाथ पकड़कर ख्याल रखते दिखे… पैप्स को कपल ने दिए प्यारे पोज़ (Mom-To-Be Richa Chadha Flaunts Baby Bump As She Makes Her First Public Appearance After Pregnancy Announcement)

इन दिनों बॉलीवुड में कई कपल गुड न्यूज़ दे रहे हैं. जहां विराट-अनुष्का के घर बेबी बॉय आया तो वहीं वरुण धवन-नताशा, रणवीर सिंह और दीपिका भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. हालांकि दीपिका-रणवीर ने इसकी पुष्टि नहीं की. वहीं अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा भी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहे हैं. कपल ने हाल ही में प्रेगनेंसी अनाउंस की थी.

प्रेगनेंसी अनाउंसमेंट के बाद अब कपल पहली बार साथ में पब्लिकली नज़र आया. ऋचा ने पहली बार अपना बेबी बंप दिखाया. उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अली और ऋचा रेस्टोरेंट से बाहर आते नज़र आ रहे हैं. अली अपनी प्रेग्नेंट वाइफ़ का हाथ पकड़कर उनका ख़याल रखते दिखे.

दोनों ने मीडिया को जमकर पोज़ भी दिए. ऋचा ने कंफ़रटेबल गाउन पहना था और अली ने जींस और रेड जैकेट. दोनों ने बड़े प्यार से पैप्स के आगे पिक्चर्स क्लिक करवाई.

अली और ऋचा ने काफ़ी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी और अब वो बेबी का इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article