Close

किस माह में हुई है आपकी शादी, इसका भी पड़ता है मैरिड लाइफ पर असर (In Which Month Did You Get Married, This Also Affects Your Married Life)

कुंडली, राशि, नाम, गुण इन सबका तो असर आपकी शादीशुदा जीवन पर पड़ता ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी शादी किस माह में हुई है, इसका असर भी मैरिड लाइफ पर पड़ता है. शादी का माह बताता है कि पति-पत्नी के रिश्तों में कितना प्यार होगा और उनकी कितनी निभेगी.

क्या आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में हमेशा प्यार बना रहेगा? आपके पार्टनर कैसे होंगे और आपकी मैरिड लाइफ कितनी सुखमय बितेगी, इसका पता आप अपनी शादी के माह से भी लगा सकते हैं. कैसे, आइए हम बताते हैं.

22 दिसंबर से 19 जनवरी
22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच हुई शादियों पर मकर राशि का प्रभाव रहता है. इस दौरान परिणय सूत्र में बंधे कपल बेहद ज़िम्मेदार होते हैं. वैसे तो इनका जीवन सुखमय ही बीतता है, लेकिन इन कपल्स में रोमांस की कमी होती है. ये ईमानदारी से अपनी सारी ज़िम्मेदारियां तो निभाते हैं, बस एक-दूसरे के लिए प्यार निभाना ज़रूरी नहीं समझते.

यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन को क्यों लगाई जाती है हल्दी? (Why Is Turmeric Applied To The Bride And Groom In A wedding?)

20 जनवरी से 18 फरवरी
20 जनवरी से 18 फरवरी के दौरान हुई शादियों पर कुंभ राशि का प्रभाव होता है. इस माह में जो कपल्स शादी के बंधन में बंधते हैं, वो आम कपल्स से थोड़ा अलग होते हैं. ये बेहद पॉज़िटिव होते हैं और इनकी पॉज़िटिविटी का असर इनकी शादीशुदा ज़िंदगी पर भी पड़ता है. इनकी बॉन्डिंग में एक अलग तरह का ऑरा होता है, इसलिए ये जहां भी जाते हैं, सुर्खियां बन जाते हैं. ये बेहद संवेदनशील होते हैं, एक-दूसरे के प्रति भी और दूसरों के प्रति भी.

19 फरवरी से 20 मार्च
इस दौरान हुई शादियां मीन राशि से प्रभावित होती हैं. इस माह में जिन कपल्स की शादी होती है, वो काफी इमोशनल होते हैं. ये एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन इनके साथ समस्या ये होती है कि ये कभी प्यार जताते नहीं हैं. हालांकि ये बिनकहे ही एक-दूसरे का प्यार समझ लेते हैं.

21 मार्च से 19 अप्रैल
21 मार्च से 19 अप्रैल माह में हुई शादियों पर मेष राशि का प्रभाव होता है. ऐसे कपल्स काफी रोमांटिक होते हैं. इनके बीच खूब प्रेम होता है. लेकिन ये कपल्स स्वभाव से तेज़ तर्रार भी होते हैं, इसलिए दोनों में झगड़ा भी खूब होता है. ये कपल्स एक-दूसरे को कॉम्पीटिटर भी मानते हैं और एक-दूसरे से अपने आपको कंपेयर करते हैं. कई बार इसी बात को लेकर दोनों में ठन भी जाती है.

20 अप्रैल से 20 मई
इस दौरान हुई शादियां वृषभ राशि से प्रभावित होती हैं. इस माह में विवाह बंधन में बंधे कपल्स में से एक पार्टनर काफी डॉमिनेटिंग स्वभाव का होता है जबकि दूसरा समझौतावादी और काफी एडजस्टिंग नेचर का होता है. इसलिए इनके रिश्ते में परेशानी नहीं आती और इनकी मैरिड लाइफ ठीकठाक बीतती  है.


यह भी पढ़ें: बर्थडे से जानें लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज (Love Marriage Or Arranged Marriage- Your Birthdate Can Predict)

21 मई से 20 जून
21 मई से 20 जून के दौरान हुई शादियों पर मिथुन राशि का प्रभाव होता है. ये अच्छे कपल्स साबित होते हैं और हर हाल में रिश्ता निभाने पर यकीन करते हैं. इनके साथ एक बड़ी प्रॉब्लम ये होती है कि इनकी लाइफ में हर चीज़ की अति होती है. चाहे प्यार हो या झगड़ा. ऐसे कपल्स जब प्यार करते हैं तो टूटकर करते हैं और जब झगड़ते हैं तो इनका झगड़ा इतना तगड़ा होता है कि ये महीनों एक-दूसरे से गुस्सा भी रहते हैं.

21 जून से 22 जुलाई
इस दौरान हुई शादियां कर्क राशि से प्रभावित होती हैं. इन कपल्स में रोमांस तो होता है, लेकिन ये घर की ज़िम्मेदारियों को लेकर काफी परेशान रहते हैं और हमेशा उसी के बारे में सोचते रहते हैं. ये कपल्स एक-दूसरे को प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन अपनी बेवजह की टेंशन लेने की आदत के चलते इनके जीवन से रोमांस कई बार गायब हो जाता है.

23 जुलाई से 22 अगस्त
23 जुलाई से 22 अगस्त के दौरान शादियां सिंह राशि से प्रभावित होती हैं. इस राशि में विवाह बंधन में बंधे कपल के बीच प्यार और केयर तो खूब होता है, लेकिन इनमें ईगो इश्यू भी होता है, जो इनके बीच झगड़े का कारण बनता है. इन्हें गुस्सा इतना ज़्यादा आता है कि ये सही-ग़लत सब भूल जाते हैं.

23 अगस्त से 22 सितंबर
कन्या राशि से प्रभावित ऐसी शादियों में बंधे कपल बेहद संवेदनशील होते हैं. इनका ज़्यादातर लव मैरेज होता है. ये एक-दूसरे की खूब केयर करते हैं और अपने पार्टनर के प्रति पूरी तरह समर्पित होते हैं.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल ब्यूटी कैलेंडर, शादी से छः महीने पहले शुरू कर दें स्किन केयर (Bridal Beauty Calender Every Bride Should Follow Before Wedding)

23 सितंबर से 22 अक्टूबर
23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच हुई शादी तुला राशि से प्रभावित होती है. ये परफेक्ट कपल होते हैं. चाहे प्यार, केयर, गुस्सा हो या जीवन से जुड़ी छोटी-मोटी बातें- ऐसे कपल के बीच में हर चीज़ काफी बैलेंस्ड होती है. इसलिए इनकी मैरिड लाइफ भी परफेक्ट होती है.

23 अक्टूबर से 21 नवंबर
इस दौरान हुई शादी वृश्‍चिक राशि से प्रभावित होती है. इनकी शादीशुदा ज़िंदगी में हमेशा प्यार और मिठास भरी रहती है. ऐसे दंपत्ति सेक्स प्रेमी होते हैं और इनके बीच प्रेम की ये सबसे बड़ी वजह होती हैं. ऐसे कपल्स के बीच झगड़े भी कम होते हैं.

22 नवंबर से 21 दिसंबर
ऐसी शादियां धनु राशि से प्रभावित होती हैं. ये कपल्स काफी ज़िद्दी होते हैं, लेकिन ये एक-दूसरे को समझते भी हैं, इसलिए इनके ज़िद्दी स्वभाव का असर इनके शादीशुदा जीवन में कभी दिखाई नहीं देता. ये एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं और एक-दूसरे की केयर भी.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article