करिश्मा कपूर ने हाल ही में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. फोटोज की इस सीरीज में से एक फोटो में उनके साथ करीना कपूर भी नजर आ रही हैं.
कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर और करीना कपूर के बीच बहुत गहरी बाउंडिग है. अक्सर सोशल मीडिया पर दोनों एक साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में करिश्मा कपूर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं ये फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.
करिश्मा कपूर हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस के स्पीकर्स में से एक थीं. करिश्मा कपूर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बोर्ड के सामने पोज़ देते हुए अपनी कुछ फोटोज क्लिक की हैं.
इसके अलावा करिश्मा कपूर स्टेज पर बात करते हुए भी दिखाई दे रही हैं.
फोटोज की इन्हीं सीरीज में से एक फोटो ने सबका ध्यान खींचा, वो फोटो है करीना कपूर खान की एक तस्वीर ने.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर का धन्यवाद करते हुए नज़र आ रही जो इस कॉन्फ्रेंस का चैट का हिस्सा बनी.
करिश्मा ने कैप्शन में लिखा- हार्वर्ड में इंडिया कॉन्फ्रेंस में स्पीकर बनना बहुत खुशी और सम्मान की बात थी.
लेकिन इस ज्ञानवर्धक बातचीत में हमारे साथ शामिल होने के लिए @KareenaKapoorKhan को धन्यवाद. करिश्मा कपूर की ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.