सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं. यह वायरल वीडियो कियारा आडवाणी के फैंस को बिलकुल अच्छा नहीं लगा. और उसके बाद से ट्रोलर्स लगातार सिद्धार्थ और राशी को टार्गेट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/C3y5r83PN6K/?igsh=bXoycGszc3E4Mmdsएक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना की फिल्म योद्धा जल्द ही रिलीज होने वाली वाली है. फिल्म की रिलीज़ से पहले दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
सिद्धार्थ और राशी ने अपनी फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत जयपुर से की. इस जोड़ी ने वीकेंड पर अपनी फिल्म योद्धा के फर्स्ट सॉन्ग 'ज़िंदगी तेरे नाम' को लॉन्च किया.
इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. एक वायरल वीडियो ने नेटीजेंस का खींचा. इस वीडियो में सिद्धार्थ और राशी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले हुए बहुत क्यूट लग रहे हैं.
लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की वाइफ कियारा आडवानी के फैंस को सीड और राशी का ये जेस्चर बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा, जबकि कुछ फैंस को ये देखकर बहुत हैरानी भी हुई. और उन्होंने सिद्धार्थ और राशी को अपने निशाने पर ले लिया.
वीडियो के कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए एक यूजर ने पूछा है कि सिद्धार्थ और राशी को हाथों में हाथ डालना जरूरी था क्या? एक और यूजर ने सिद्धार्थ पर निशाना साधते हुए कमेंट किया- सिड ये कियारा नही है.