रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा ने शादी रचाकर अब मुंबई लौट आए हैं. मुंबई लौटकर दोनों ने मीडिया को गिफ्ट्स और मिठाई भी बांटी. अब एक्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शादी की कुछ ख़ास अनदेखी पिक्चर्स शेयर की हैं. ये पिक्चर्स बहुत ही प्यारी है. साथ ही रकुल ने कैप्शन में अपने डिज़ाइनर को भी थैंक्स कहा है.
जैकी ने भी शादी की नई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं. रकुल इन पिक्चर्स में कभी जैकी के साथ रोमांटिक होते दिख रही हैं, तो कभी अपना हार और लहंगा फ़्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.
लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान जो खींच रहा है वो है रकुल का कलीरा. एक्ट्रेस के कलीरों में कुछ ख़ास डिटेल्स छिपी थीं. रकुल ने अपना कलीरा फ़्लॉन्ट किया और उसमें उनके और जैकी के नाम का पहला अक्षर दिख रहा था. साथ ही उनकी लव स्टोरी से जुड़ी ख़ास डिटेल्स भी थीं.
रकुल ने ख़ासतौर से डिज़ाइनर तरुण तहलियानी को थैंक्स कहा. एक्ट्रेस में कैप्शन में लिखा- हमने हमेशा एक परीकथा जैसी शादी का सपना देखा है और इसे हकीकत में बदलने के लिए @taruntahiliani को धन्यवाद... आपने हमारे आउटफ़िट्स के सार के माध्यम से हमारे व्यक्तित्व को इतनी खूबसूरती से कैद किया है… आपके और आपकी टीम के लिए प्यार और सिर्फ़ प्यार, ख़ासतौर से मंशा का विशेष उल्लेख करना चाहती हूं जिन्होंने हमें और हमारे परिवारों को गर्मजोशी और प्यार दिया.
रकुल ने फैन्स को भी ख़ासतौर से थैंक्स कहा. एक्ट्रेस ने फ़ैमिली फोटो भी शेयर की है. दोनों की शादी में कई स्टार्स भी पहुंचे थे. शाहिद कपूर, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, अक्षय कुमार, आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, भूमि पेडनेकर.