7 फरवरी को विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ने अपने बेबी बॉय को वेलकम किया और अब डिलीवरी के 16 दिन के बाद कपल ने अपने बेटे का नामकरण भी किया और फ़ैन्स को उसकी पहली झलक भी दिखाई.
दोनों ने अपने बेटे का नाम रखा है वरदान. कपल ने सोशल मीडिया पर पिक्चर्स पोस्ट कर फ़ैन्स के साथ ये न्यूज़ शेयर की है. पहली पिक में शीतल ने बेटे की गोद में लिया हुआ है और विक्रान्त व शीतल दोनों ही बेटे को प्यार से निहार रहे हैं. दोनों ने ट्रेडिशनल वेयर पहना है.
दूसरी तस्वीर ने एक क्यूट टॉय है जिसपर एलीफ़ेंट बना है और लिखा है वरदान. कैप्शन में विक्रान्त ने लिखा है- ये किसी आशीर्वाद से कम नहीं… हमने इसका नाम रखा है - वरदान.
पिक्चर को देखकर साफ़ पता चल रहा है कि दोनों ने नामकरण सेरेमनी के बाद ये पिक शेयर की है, विक्रान्त के माथे पर तिलक और अक्षत साफ़-साफ़ देखा जा सकता है.
बता दें विक्रान्त और शीतल एक वेब सीरिज़ के दौरान क़रीब आए थे और फिर 2019 में दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन 14 फरवरी 2022 को शादी रजिस्टर करवाने के बाद दोनों ने 18 फरवरी 2022 को पारंपरिक तरीक़े से शादी की. अब दोनों अपना पैरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं.
वर्क फ़्रंट की बात करें तो विक्रान्त ने महज़ 24 साल की उम्र में टीवी इंडस्ट्री तब छोड़ने का फ़ैसला किया था जब उनके पास 35 लाख हर महीने का कॉन्ट्रैक्ट था, उनको अपने काम से संतुष्टि नहीं मिल रही थी और अब बॉलीवुड में बारहवीं फ़ेल के बाद उनके काम को सबने पहचाना और सराहा भी. उनके पाइपलाइन में जो प्रोजेक्ट हैं वो हैं- सेक्टर 36, फिर आई हसीन दिलरूबा और 'द साबरमती रिपोर्ट.