Close

ब्राइडल लहंगा ट्रेंड (Latest Trend In Bridal Lehenga)

ज़िंदगी का सबसे ख़ास, सबसे हसीन दिन, जिसकी तैयारी भी ख़ास होती है. चाहे शादी का जोड़ा हो या दुल्हन का श्रृंगार-  हर चीज़ शाही होती है. हम भी तो चाहते हैं कि दुल्हन के श्रृंगार में कहीं कोई कमी न रहने पाए… हर रस्म के साथ दुल्हन पिया से प्यार के रिश्ते में बंधती जाए… इसलिए ले आए हैं ब्राइडल ट्रेंड की जानकारी, ताकि शादी के दिन आप भी दिखें परफेक्ट ब्राइड.

लहंगा स्टाइल
* वेडिंग लहंगे में सीक्वेन वर्क हमेशा टॉप चॉइस होती है. अगर आप हेवी वर्क पसंद करती हैं तो सीक्वेन वर्क वाला लहंगा सिलेक्ट करें. 
* इस साल एम्बलिशमेंट पर ज़्यादा फोकस होगा. ऑल ओवर लहंगे पर ग्लिटरी एम्बलिशमेंट फैशन डिज़ाइनर की पसंद होंगे.
* डिजाइनर्स 3डी क्रिस्टल वर्क, कटदाना और थ्रेड वर्क को ख़ूबसूरती से कंबाइन कर रहे हैं.


* सिल्क फैब्रिक पर मिरर वर्क के साथ गोटा पट्टी और ज़री वर्क ब्राइडल वेयर को लहंगे को एथनिक लुक देंगे.
* हेमलाइन, दुपट्टा और चोली पर ऑर्नेट डिटेलिंग आपके ब्राइडल लहंगे को बिल्कुल ही अलग लुक देगी.
* अगर आप चाहती हैं कि फैशन के मामले में एकदम अपडेट रहें तो आरी वर्क वाला लहंगा सिलेक्ट करें. ये थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन बेहद खूबसूरत लगता है.
* लहंगे में फ्लोरल मोटिफ भी इस साल ट्रेंड में होगा. ये भी आपके ब्राइडल लुक को एन्हांस करेगा.
* चिकनकारी लखनऊ की सबसे फेमस ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी है और इस साल चिकनकारी वर्क ब्राइडल लहंगे में भी पॉपुलर रहेगा. पहले के समय में केवल मलमल के कपड़े पर चिकनकारी का काम किया जाता था, लेकिन अब कॉटन के साथ-साथ सिल्क, जॉर्जेट, शिफॉन आदि फैब्रिक पर चिकनकारी का काम किया जाने लगा है. लहंगे पर गोल्ड सीक्वेन स्पार्कल से चिकनकारी वर्क किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: वेडिंग सीज़न में इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह आप भी पोटली बैग्स को बनाएं अपना स्टाइल स्टेटमेंट (Bollywood Actresses Who Carried Potli Bags In Style)

लहंगे में क्या है कलर ट्रेंड?
+ अब ट्रेडिशनल कलर्स की बजाय न्यू कलर्स ट्राई किए जा रहे हैं.
+ आजकल लहंगे में लाल रंग के बजाय पेस्टल कलर्स को बेहद पसंद किया जाने लगा है. सेलिब्रिटीज़ भी अब वेडिंग लहंगे के लिए पेस्टल कलर ही सिलेक्ट कर रहे हैं.
+ पिंक, ग्रीन और व्हाइट कलर के लहंगे 2023 में ट्रेंड कर सकते हैं


+ पेस्टल ब्लू, पिंक, गोल्ड वर्क के साथ ऑफ व्हाइट लहंगा, पीच शेड लहंगा जो पिछले साल ब्राइडल वेयर में ट्रेंड में थे, इस साल भी रहेंगे.
+ ब्राइडल क्रिएशन में आपको आइवरी कलर के लहंगे भी देखने को मिलेंगे. यह कलर आपको रॉयल और एलिगेंट लुक देगा.
+ गोल्ड वर्क के साथ पेस्टल शेड गॉर्जियस लुक देते हैं.
+ पीच शेड्स भी आजकल काफी इन है. इसे भी ज़रूर ट्राई करें.
+ ब्राइडल लहंगे में न्यूट्रल कलर्स से लेकर ट्रेडिशनल इंडियन कलर्स भी इन होंगे.
+ इस बार डिफरेंट लुक के लिए ब्राइड्स को पिची पिंक, चेरी रेड, स्ट्रॉन्ग रॉयल पर्पल ट्राई करना चाहिए, ये उन्हें रॉयल-रिच लुक देंगे.
+ फैशन डिज़ाइनर जयंति रेड्डी अब भी मानती हैं कि ब्राइडल लहंगे में रेड से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता.


यह भी पढ़ें: ये हैं बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्राइड्स: आप भी दुल्हन बनें बॉलीवुड अंदाज़ में (Iconic Bollywood Brides We Love)

चोली पर रहेगा फोकस
- जी हां, ब्राइडल लहंगा डिज़ाइन करते वक्त डिज़ाइनर्स इस साल चोली क्रिएशन पर ज़्यादा फोकस कर रहे हैं.
- ब्राइडल वेयर में चोली को इस तरह डिज़ाइन किया जा रहा है कि वो वेस्ट कोट का लुक दे.
- हैवी लहंगे के साथ वी नेक की छोटी-सी चोली पहनें. ये ब्राइड को स्टाइलिश लुक देगी.


- रेड लहंगे को डिफरेंट लुक देने के लिए इस साल ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट किया जा रहा है.
- कैप ब्लाउज़ या रॉयल लॉन्ग स्लीव चोली लहंगे को ट्रेंडी लुक देंगे.
- चोली में कंट्रास्ट पर भी फोकस किया जा रहा है.

फैब्रिक
* वेडिंग लहंगा डिज़ाइनर्स स्ट्रॉन्गली फील करते हैं कि इंडियन ब्राइडल वेयर में रोमांस, फेमिनिटी और ट्रेडिशन की झलक होनी चाहिए.
* शीयर फैब्रिक मॉडर्न इंडियन ब्राइड के लिए परफेक्ट सिलेक्शन है और 2023 में प्रॉमिनेंट ट्रेंड होगा. ये मॉडर्न ब्राइड के लुक में सेंशुअलिटी और सोफिस्टिकेशन ऐड करता है.
* शीयर पैनल्स, स्लीव्स, दुपट्टा वेडिंग लहंगे के लुक में रोमांस भर देता है.


* सिल्क, ऑर्गेंजा, हैंडवूवन कॉटन फैब्रिक इस साल ब्राइडल वेयर के लिए डिज़ाइनर्स के पहली पसंद होंगे.
* बनारसी फैब्रिक वेडिंग वेयर के लिए ऑल टाइम फेवरेट है और इस साल भी रहेगा. ये ब्राइड को रिच-रॉयल लुक देता है.
* इस साल शिफॉन और ऑर्गेंजा प्रिंटेट फैब्रिक पर मिरर और गोटा पट्टी वर्क के साथ एक्सपेरिमेंट किया जाएगा. अगर आप अपने ब्राइडल लुक को डिफरेंट बनाना चाहती हैं, तो आपको ये ट्रेंड ज़रूर फॉलो करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए कंप्लीट शॉपिंग गाइड (Wedding Shopping Guide For Indian Brides)

सौजन्य: लैक्मे फैशन वीक

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article