ऐसे कई लोग होते हैं, जिन्हें यूं तो घूमने-फिरने की बहुत इच्छा होती है, पर आर्थिक स्थिति अनुकूल न होने के कारण वे अपनी ख़्वाहिशों को मार देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रैवल लोन की सुविधा द्वारा आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
यात्रा के लिए ईज़ी और कंफर्टेबल लोन की सुविधा मुहैया करवाता है ट्रैवल लोन. बहुत कम लोगों को पता है कि वे अपनी यात्रा के लिए ट्रैवेल लोन ले सकते हैं, फिर वो स्वदेश की यात्रा हो या फिर विदेश की.
- जिस तरह से आप अन्य लोन, जैसे- होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन लेते हैं, उसी तरह से ट्रैवेल लोन भी होता है.
- ट्रैवेल लोन की सबसे ख़ास बात यह है कि इसे लेने के लिए दस्तावेज़ यानी अधिक पेपर वर्क नहीं करना पड़ता है. इसमें मिनिमम डॉक्यूमेंट की ज़रूरत होती है, जैसे- पहचान पत्र, पता और नौकरी-रोज़गार का प्रमाणपत्र.
- यह इतना फास्ट लोन है कि यदि आपको तुरंत लोन की आवश्यकता है, तो तत्काल यात्रा के लिए भी लोन मिल जाता है. बस कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स देकर कुछ मिनटों में ही आपका लोन पास हो जाता है. लोन के पैसे एक दिन के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर भी हो जाते हैं.
- ट्रैवेल लोन पर्सनल लोन की ही तरह होता है. इससे आप देश के साथ-साथ विदेश घूमने की अपनी ख़्वाहिश को भी पूरा कर सकते हैं.
- घूमने के शौकीनों की जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा से संबंधित यह लोन न केवल आपकी यात्रा के टिकट के ख़र्चों को कवर करता है, बल्कि आपके रहने, भोजन व घूमने-फिरने से जुड़े ख़र्च को भी कवर करता है. ध्यान रहे कि आप अपने ट्रैवेल का ख़र्च कहां-कहां करते हैं इस पर कोई रोक-टोक नहीं है. आप लोन के पैसों का इस्तेमाल इन सब ख़र्चों के लिए देश-विदेश दोनों के लिए ही कर सकते हैं.
- ट्रैवेल लोन के लिए किसी गारंटर की ज़रूरत नहीं होती. हां, यदि लोन की रकम बहुत अधिक है, तब गारंटर की आवश्यकता पड़ती है.
- ट्रैवेल लोन के लिए आपको किसी भी तरह की सिक्योरिटी जमा नहीं करवानी पड़ती है. यह अनसिक्योर्ड लोन है.
- आमतौर पर 40 लाख तक का लोन 96 माह तक के लिए पुनर्भुगतान विकल्पों के साथ मिल सकता है. इसमें पर्सनल लोन की रकम के साथ ट्रैवेल ख़र्च के बारे में विस्तार से बताना ज़रूरी होता है. यहां पर इस बात का भी ख़्याल रखें कि लोन को क्लियर करने की समय सीमा कम से कम हो, जिससे आपके अन्य इंवेस्टमेंट पर इसका प्रतिकूल प्रभाव न पड़ने पाए.
ट्रैवेल अलर्ट
- यात्रा लोन लेने के लिए सबसे अहम् बात यह होती है कि व्यक्ति विशेष तभी ही लोन ले सकता है, जब उसके पास लोन चुकाने का सामर्थ्य हो.
- लोन के लिए आप ऑनलाइन भी एप्लीकेशन दे सकते हैं.
- लोन की ब्याज़ दर 10.50 प्रतिशत से शुरू होती है.
- ट्रैवेल लोन लेने का रिस्क यह भी होता है कि आपके वेकेशन पर गैरज़रूरी ख़र्च करने की गुंजाइश बढ़ जाती है. इसलिए इस बात का ख़्याल रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न होने पाए.
- ट्रैवेल का बजट ज़रूर बनाएं, ताकि मनी मैनेजमेंट के साथ-साथ टाइम मैनेजमेंट भी अच्छी तरह से की जा सके.
- लोन मिलने में आसानी और अधिक पेपर वर्क न होने के कारण यदि आप बेवजह लोन ले रहे हैं, तो इससे बचें.
- प्राइवेट सेक्टर बैंकों से पंद्रह लाख तक का ट्रैवेल लोन लिया जा सकता है. इस पर कम से कम 10.25 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट लगता है. इस लोन को चुकाने के लिए पांच साल तक की अवधि दी जाती है. इस तरह के लोन आप डायरेक्ट बैंक में जाकर या फिर ऑनलाइन भी ले सकते हैं.
- कई बैंक 10.50 प्रतिशत के दर पर 40 लाख तक का लोन भी देती है.
- लोन के लिए आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, ट्रैवेल इंश्योरेंस, ट्रैवेल के लिए बुक की गई सभी टिकट्स की विस्तृत जानकारी देनी होती है.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied