Close

5 महीने की हुई दिशा परमार-राहुल वैद्य की बेटी, मम्मी ने शेयर की आराम फरमाती नन्ही नव्या की क्यूट फोटो, पापा राहुल ने भी बिटिया संग दिखाई अपनी बचपन की तस्वीर, लिखा- जैसे पापा, वैसी बेटी… (‘Growing Up Pretty Fast! 5 Months Already’, Disha Parmar Shares Cutest Picture Of Daughter Navya As She Turns 5 Month Old)

20 सितंबर 2023 को राहुल वैद्य और दिशा परमार के यहां बेटी ने जन्म लिया और उसका प्यारा सा नाम रखा नव्या. आज यानी 20 फ़रवरी को नव्या हो चुकी हैं पूरे 5 महीने की और इस मौक़े पर बिटिया का फ़ाइव मंथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं नव्या के मम्मी-पापा.

दिशा और राहुल ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर बेटी का फ़ेस पहली बार फैन्स को दिखाया था. इससे पहले एयरपोर्ट पर नव्या का फ़ेस कपल ने रिवील किया था. नव्या की क्यूटनेस ने सबका दिल जीत लिया था.

आज नव्या के फिफ्थ मंथ बर्थडे पर दिशा ने बिटिया की बहुत ही क्यूट पिक्चर शेयर की है. इस पिक में नव्या स्माइल करती हुई बेड पर आराम फ़रमाती दिख रही है. फोटो पर दिशा ने लिखा है बहुत तेज़ी से बड़ी हो रही है, पांच महीने की हो चुकी है. साथ ही आई लव यू लिखा है नव्या की मम्मी ने.

राहुल ने भी बेटी के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है और लिखा है जैसे पापा वैसी बिटिया… हां ये मैं हूं (यस शी इज़ मी)

फैन्स ने जबसे नव्या की देखा है वो यही कह रहे हैं कि बेटी बिलकुल पापा पर है है.

दिशा ने एक और फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें लिखा है एक साल पहले जब मैं 6.5 महीने की प्रेगनेंट थी.

Share this article