Close

नहीं रहे टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह, 59 वर्षीय एक्टर का कार्डिक अरेस्ट से हुआ निधन, अमित बहल ने किया कन्फर्म (TV Actor Rituraj Singh Passes Away Due To Cardiac Arrest At The Age Of 59, confirms Amit Behl)

टेलीविजन की दुनिया के मोस्ट पापुलर एक्टर ऋतु राज का कार्डिक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है. एक्टर ने 59 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ऋतु राज के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त और एक्टर अमित बहल ने की.

रिपोर्ट् के अनुसार ऋतु राज का निधन बीते सोमवार की रात को हो गया था. पैंक्रियाज की बीमारी से जूझ रहे ऋतु राज को हाल ही में अस्पताल में दाखिल कराया गया था.

टाइम्स नाउ से बात करते हुए अमित बहल ने कहा- हां ऋतु राज का निधन कार्डिक अरेस्ट से हुआ है. लेकिन वे पैंक्रियाज की बीमारी से पीड़ित थे और कुछ समय पहले पैंक्रियाज की बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. लेकिन कॉर्डिक कॉम्प्लिकेशन की वजह से उनका निधन हो गया.

ऋतुराज सिंह ने कई शोज में काम किया. जिनमें से बनेगी अपनी बात, ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत सीरियल में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. आजकल वे अनुपमा सीरियल में भी नजर आ रहे थे. ऋतु राज ने फिल्मों में भी नजर आए.

Share this article