रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा (Anupamaa) फैंस के फेवरेट शोज में से एक है. इस शो को लोग इतना पसंद करते हैं कि लंबे समय से ये शो टीआरपी चार्ट में हमेशा टॉप पर बना हुआ है. खासकर अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguli fans) सबकी फेवरेट बन चुकी हैं और उनकी ह्यूज फैन फॉलोइंग भी है जो उन पर खूब प्यार लुटाती है.
भले ही रूपाली (Anupamaa Actress) आज टीवी की बड़ी स्टार बन चुकी हैं और उन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था कि उन्हें खूब स्ट्रगल (Rupali Ganguli shares her struggle story) करना पड़ा था, यहां तक कि उन्हें सिर्फ 50 रुपए में गुजारा करना पड़ता था, लेकिन फिर उन्हें अनुपमा मिली और उनकी जिंदगी बदल गई. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रूपाली गांगुली ने खुद अपनी स्ट्रगल स्टोरी शेयर की है.
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए रूपाली ने हाल ही में बताया कि कैसे पापा की फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्हें फाइनेंशियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा. "एक्चुअली पापा की सारी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गई थीं. उस समय घर, ज्वेलरी सब गिरवी रखकर फिल्में बनाई जाती थीं. पापा की फिल्में नहीं चलीं. उनकी फिल्में फ्लॉप होने के बाद सब खत्म हो गया. जो कुछ भी था सब बिक गया और हम कंगाल हो गए."
रूपाली ने आगे बताया, "तब मैं थिएटर करती थी. मेरा पहला प्ले था आत्ममंथन. मैं पृथ्वी थिएटर तक पैदल जाती थी, क्योंकि पैसे तो होते नहीं थे. मुझे हर शो के 50 रुपए मिलते थे और मैं उसी में गुजारा करती थी. मैंने लास्ट प्ले राकेश बेदी के साथ किया था."
रूपाली ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कैसे अनुपमा शो मिला और कैसे सब कुछ बदल गया. " मैं प्ले के लास्ट शो के लिए इंदौर गई हुई थी. मैं महाकाल मंदिर में बैठी हुई थी, तभी अनुपमा के मेकर्स का कॉल आया. उन्होंने मुझे ऑडिशन देने को कहा. मैंने रात 12 बजे अपना ऑडिशन वीडियो शूट किया और उन्हें भेज दिया. अगले दिन जब में मंदिर में बैठी थी तो उनका फिर कॉल आया. वो मुझसे फौरन मिलना चाहते थे. मैंने उन्हें कहा कि मैं अभी इंदौर में हूं और दो दिन बाद ही मिल सकती हूं."
इसके बाद रूपाली मुंबई लौटने पर मेकर्स से मिलीं और शो के लिए सिलेक्ट भी हो गईं. और ये शो लोगों को इतना पसंद आया कि इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अनुपमा घर घर में पॉपुलर हो गई. आज रूपाली गांगुली टेलीविजन का बड़ा नाम बन चुकी हैं और उनकी कमाई करोड़ों में है.