हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करने के बाद वरुण और नताशा हाथों में हाथ डाले हुए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. कपल रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के लिए गोआ रवाना हुए है.
https://www.instagram.com/reel/C3hXutNo-v0/?igsh=aHBqa3AyamlwODd4ब्लू टी शर्ट और पैंट के साथ स्नीकर्स और हैट पहने हुए वरुण धवन हमेशा की तरह डैपर लग रहे थे. लेकिन सभी निगाहें नताशा पर टिकी हुई थीं.
नताशा दलाल मोनोक्रोम आउटफिट में अपना बेबीबंप कवर किए हुए नज़र आईं.
वरुण और नताशा 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई से गोवा के लिए रवाना हो रहे थे. रकुल और जैकी की शादी में अनेक सेलिब्रिटीज के पहुंचने की उम्मीद है.
भूमि पेडनेकर भी अपनी बहन के साथ रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए गोवा पहुंच चुकी है.
https://www.instagram.com/reel/C3hY-OfPmk6/?igsh=MThxeDh0Z2lseWFkNA==