श्वेता तिवारी की फ़ैन फॉलोइंग काफ़ी अच्छी है और लोग उनकी अदाकारी के साथ-साथ उनकी ख़ूबसूरती के भी कायल हैं. श्वेता 43 की उम्र में भी क़हर ढाती हैं और उनके फोटोशूट्स पलक झपकते ही वायरल हो जाते हैं.
श्वेता फ़िलहाल गोवा में हैं और उन्होंने पूल साइड से लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिन्हें लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं और श्वेता को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं कि ब्यूटी का दूसरा नाम ही श्वेता तिवारी है.
श्वेता ने कैप्शन में लिखा है गोवा ग्लो और इन पिक्चर्स में वो वाक़ई ग्लो कर रही हैं. एक्ट्रेस ने नूडल स्ट्रैप ब्राउन फ़्लोरल ड्रेस पहना हुआ है. बाल खुले हैं और मिनिमल मेकअप है. बेहद सिम्पल लुक में भी वो ब्यूटीफ़ुल लग रही हैं.
श्वेता ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ वीडियोज़ भी शेयर किए हैं जिनमें वो शॉपिंग करती हुईं, गार्डन एरिया में बुक पढ़ती हुईं और विला का डेकॉर दिखाती हुई नज़र आ रही हैं.
फैन्स श्वेता की इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कौन बोलेगा इनके दो बच्चे हैं. लोग उनको नेचुरल ब्यूटी कह रहे हैं और उनकी स्माइल पर फ़िदा हो रहे हैं.