Close

‘मेंहदी है रचनेवाली…’ हाथों में सजाए शिव-पार्वती, ड्रिप लगाकर ले रही हैं ब्यूटी थेरेपी… शुरू हुईं देवों के देव महादेव की पार्वती सोनारिका भदोरिया की शादी की रस्में, मां की शादी के लहंगे में सजी दुल्हनिया (Devon Ke Dev Mahadev Actress Sonarika Bhadoria Shares Pictures From Her Mehndi Ceremony, Wears Her Mother’s Wedding Lehenga)

देवों के देव महादेव की पार्वती सोनारिका भदौरिया दुल्हन बनने जा रही हैं और उनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपनी मेंहदी सेरेमनी की पिक्चर्स शेयर की हैं जो फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं.

सोनारिका ने मेंहदी फंक्शन के लिए रेड कलर का लहंगा पहना था जो उनकी मां की शादी का लहंगा है. उसे ग्रीन शॉर्ट वेलवेट कुर्ती से पेयर किया, गले में ग्रीन कलर का चोकर पहन अपने होनेवाले दूल्हे विकास संग रोमांटिक पोज़ दिए.

एक्ट्रेस ने अपनी ख़ास मेहंदी भी फ़्लॉन्ट की, जिसमें शिव-पार्वती बने थे. दूसरे हाथ में दूल्हा-दुल्हन बने हुए थे. पिक्चर्स शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- मेहंदी है रचनेवाली, हाथों में गहरी लाली… आगे उन्होंने लिखा है मां की शादी का लहंगा…

फैन्स सोनारिका की खूब तारीफ़ कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं एक वीडियो में एक्ट्रेस के हाथों में ड्रिप लगी दिखी तो फैन्स को लगा उनकी तबीयत तो ख़राब नहीं, लेकिन सोनारिका ने ख़ुद बताया कि ये इंटरावेनस थेरेपी है जिससे वो एनर्जेटिक रहें और थकान महसूस न हो. इसके ज़रिए उन्हें ज़रूरी पोषण मिल सकेंगे.

बता दें विकास के साथ उनकी लव मैरिज है और दोनों आज यानी 18 फरवरी को रणथम्भौर में शादी करेंगे.

Share this article