राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर अयोध्या धाम पहुंचीं हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी. इस बार उनकी फ़ैमिली भी साथ है. बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर ख़ुद जानकारी दी है कि वो फ़ैमिली के साथ राम लला के दिव्य दर्शन कर रही हैं और इस बार वो मंदिर में राग सेवा भी करेंगी. राग सेवा यानी ईश्वर की स्तुति में गाया जानेवाला राग और नृत्य. हेमा मालिनी भरतनाट्यम प्रस्तुत करेंगी जिसकी जानकारी उन्होंने दी है.
हेमा मालिनी ने लिखा है- अभी परिवार के साथ अयोध्या में हूं और रामलला के दिव्य दर्शन का आनंद ले रही हूं. मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रही हूं, खासकर जब मैं राम लला के लिए मंदिर में अपनी राग सेवा करूंगी. कई प्रतिष्ठित कलाकार पहले ही यहां प्रदर्शन कर चुके हैं और कई अन्य कतार में हैं. यह एक दिव्य बुलावा है.
हेमा मालिनी ने शुक्रवार को मंदिर का दौरा किया था और इसके बाद मीडिया से भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि यहां के इंतज़ाम बेहतरीन हैं और एक मंदिर के कारण कई लोगों को रोज़गार भी मिला है. इंफ़्रास्ट्रक्चर बढ़ रहा है और डेवलपमेंट हो रहा है जिससे स्थानीय निवासियों को भी बहुत फ़ायदा मिलेगा.
हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी इस दौरे का ज़िक्र किया है जिसमें उन्होंने अपनी डांस करते हुए फोटो शेयर की है. इस दौरान उन्होंने रेड साड़ी पहनी हुई थी और वो बेहद खुश नज़र आई.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी हेमा मालिनी अयोध्या आई थीं. उनके अलावा अमिताभ व अभिषेक बच्चन, कटरीना और विक्की कौशल, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, आयुष्मान खुराना, रजनीकांत, सचिन तेन्दुलकर, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया आदि भी पहुंचे थे.
इससे पहले बिग बी ने भी दोबारा अयोध्या पहुंच राम लला के दर्शन किए थे.