बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी (Rakul Preet Singh wedding) के बंधन में बंधनेवाले हैं. शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. दूल्हा दुल्हन के घर सज चुके हैं और वेडिंग फेस्टिविटीज (Rakul Preet-Jackky Bhagnani wedding festivities) भी शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में जैकी के घर ढोल नाइट रखी गई थी जिसमें रकुलप्रीत सजधजकर फैमिली संग पहुंची थीं. और अब शादी से पहले रकुल और जैकी आज मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर (Rakul Preet-Jackky Bhagnani visit Siddhivinayak temple) पहुंचे, जहां होनेवाले दुल्हन और दुल्हनिया ने मत्था टेका और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया.
रकुल और जैकी एकदम एथिनिक लुक में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे. इस दौरान रकुल ने पिंक कलर का शरारा सूट पहना हुआ था जिसके साथ उन्होंने मैचिंग दु्पट्टा लिया हुआ था. रकुल के चेहरे पर खूब ब्राइडल ग्लो साफ नजर आ रहा था और वे बेहद खुश लग रही थीं.
वहीं रकुल के होने वाले दूल्हे जैकी भगनानी भी लेमन ग्रीन कलर के कुर्ते में सिद्धिविनायक पहुंचे थे और खूब जंच रहे थे.
मंदिर में दर्शन करने के बाद रकुल और जैकी ने पैप्स के लिए जमकर पोज भी दिए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लग रही है और फैंस कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
रकुलप्रीत और जैकी भगनानी 21 फरवरी को गोवा में क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. वहीं कपल के प्री वेडिंग फेस्टिवल 18 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. कपल का वेडिंग वेन्यू साउथ गोवा में आईटीसी ग्रैंड है.
कपल ने पहले विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग की थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमीर परिवारों को भारत में ही अपनी शादी करने की सिफारिश की. उसके बाद कपल ने भी अपना वेडिंग डेस्टिनेशन बदल दिया और अब गोवा में शादी रचाने जा रहे हैं.