Close

शादी से पहले ढोल नाइट के लिए होनेवाले दूल्हे राजा जैकी भगनानी के घर परिवार संग सज-धजकर पहुंचीं होनेवाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सिंह, एक्ट्रेस का स्टनिंग लुक आया सामने… (Bride-To-Be Rakul Preet Singh Visits Jackky Bhagnani’s House For Dhol Night, See Stunning Pictures)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फ़रवरी को गोवा में ब्याह रचाने जा रहे हैं. उनका वेडिंग कार्ड भी काफ़ी वायरल हुआ था और अब दोनों फ़ैमिली के घर पर शादी की तैयारियां चल रही है और उनके प्री-वेडिंग फंक्शंस भी शुरू हो चुके हैं.

इसी बीच शादी से पांच दिन पहले गुरुवार को जैकी के घर ढोल नाइट रखी गई जिसमें होनेवाली दुल्हनिया रकुल प्रीत सज-धजकर अपने परिवार संग पहुंची. उनका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

ढोल नाइट के लिए जैकी का घर खूबसूरत लाइटिंग से सजाया गया और आनेवाले मेहमानों व रिश्तेदारों के स्वागत के लिए भी ख़ास तैयारी की गई.

इसी बीच रकुल ने अपने पेज पर अपना ढोल नाइट का स्टनिंग लुक पोस्ट किया है जिसमें वो ग्रीन आउटफ़िट में प्यारी लग रही हैं. उन्होंने गले में चोकर पहना हुआ है. बाल खुले हैं. रकुल ने हैवी ग्रीन शरारा पहना है, जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है. उनका आउटफ़िट बेहद खूबसूरत है.

जैकी और रकुल शादी के बाद हनीमून पर नहीं जाएंगे क्योंकि दोनों अपने वर्क कमिटमेंट को पूरा करेंगे. जैकी फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज़ में व्यस्त होंगे क्योंकि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ स्टारर इस फ़िल्म को वही प्रॉड्यूस कर रहे हैं. वहीं रकुल भी मेरी पत्नी के रिमेक में काम कर रही हैं.

बताया जा रहा है कि उनकी शादी ईको फ़्रेंडली होगी और इनके वेडिंग ड्रेस भी पांच डिज़ाइनर्स तैयार करेंगे.

Share this article