छोटे परदे के पॉपुलर एक्टर हर्षद अरोड़ा ने इंटीमेट सेरेमनी में अपनी लव लेडी मुस्कान राजपूत संग सगाई कर ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर मोनोक्रोम फोटो शेयर कर इस गुड न्यूज की जानकारी दी.
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो बेइंतहा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हर्षद अरोड़ा ने पॉपुलर टीवी शो 'नागिन 6' में 'विदुषी' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत के साथ अपनी सगाई कर ली है.
बीते कल वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्टर हर्षद अरोड़ा ने इंटीमेट सेरेमनी में मुस्कान राजपूत से सगाई ली. सगाई के बाद हर्षद ने इस गुड न्यूज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. हर्षद ने एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है, जिसमें हर्षद और मुस्कान एक साथ नजर आ रहे है.
सेरेमनी से शेयर की गई तस्वीर में हर्षद कुर्ते के ऊपर जैकेट पहने हुए बेहद हैंडसम लग रहे हैं. मुस्कान ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ डायमंड नेकलेस पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मुस्कान ने कैप्शन में लिखा, ''एक साथ अगला कदम उठा रहे हैं। #muskaanrajput #harshadarora #engaged #love''
सोशल मीडिया पर हर्षद का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. फैंस और सेलेब्स हर्षद और मुस्कान की प्यारी जोड़ी पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. और कमेंट्स कर कपल को बधाई दे रहे हैं.